जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां अभी से तेज हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं. वहीं, आज जींद से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिरंगा यात्रा शुरू करने के साथ चुनावी बिगुल फूकेंगे. आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा को लेकर जींद में पार्टी समर्थकों का पहुंचना जारी है.
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर ने जींद के कैथल बाइपास से लेकर कुंदन सिनेमा तक ट्रैक्टर चलाया और बाइक सवार युवकों के जत्थे की अगुवाई की. बताया जा रहा कि थोड़ी देर में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिरंगा यात्रा स्थल पर पहुंचेंगे. वहीं, तिरंगा यात्रा एवं मेगा रोड शो के माध्यम से जींद की धरती पर आम आदमी पार्टी अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन करेगी.
जींद में AAP की तिरंगा यात्रा: बता दें कि जींद के कुंदन सिनेमा हॉल से लेकर एसडी स्कूल तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. तिरंगा यात्रा में करीब एक किलोमीटर तक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कार्यकर्ताओं के साथ चलेंगे. हरियाणा आप प्रचार समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर ने दावा किया है कि आने वाले समय में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी आप आदमी पार्टी परचम लहराएगी.
इसलिए जींद से हो रही है तिरंगा यात्रा की शुरुआत: अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में शुरुआत के लिए प्रदेश की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले जींद को यात्रा के लिए चुना है, ताकि अन्य पार्टियों को विशेष संदेश पहुंचे. उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां जींद से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और लोगों में उत्साह का माहौल है.
ये भी पढ़ें: AAP का मिशन 2024: केजरीवाल आज जींद से करेंगे तिरंगा यात्रा की शुरुआत, जानिए हरियाणा में 'आप' का कितना जनाधार
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब से उठने वाली हर आवाज हरियाणा तक पहुंचती है, जिसका फायदा हरियाणा में आम आदमी पार्टी भुनाने की पूरी कोशिश करेगी. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल का गृह राज्य भी हरियाणा है. इसके साथ ही अशोक तंवर ने कहा कि, तिरंगा यात्रा के साथ ही प्रदेश से गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 18 जून को हरियाणा से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर में महारैली करेगी.