जींद: 18 तारीख को होने वाली परिवर्तन रैली में कुछ ही वक्त बचा है. रैली में भारी भीड़ जुटाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्यौता देने के लिए दीपेंद्र ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.
'खट्टर सरकार ने जनता से किया धोखा'
यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को बचाने का प्रदेश की जनता के सामने एक मौका है. इसलिए प्रदेश के लोग पूरे चिंतन-मंथन के साथ खट्टर सरकार के कार्यकाल पर नजर दौड़ाएंगे तो महज धोखा ही धोखा नजर आएगा.
'आज हरियाणा विनाश में नंबर-1 है'
उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने विकास में नंबर वन हरियाणा को आज विनाश में नंबर वन पर लाकर खड़ा कर दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को रोहतक के मेला ग्राउंड में होने वाली परिवर्तन महारैली के दौरान इस नकारा सरकार की छुट्टी करने के लिए संकल्प लिया जाएगा.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज पूरा प्रदेश हमारी तरफ उम्मीद के साथ देख रहा है. इस सरकार को यदि कोई बदल सकता है तो आप और हम मिलकर बदल सकते हैं. भाजपा सरकार को हरियाणा की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना आवश्यक है.