जींद: शहर में बदमाशो के हौंसले बुंलद हैं. आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसी ही लूट की कोशिश अलेवा मंडी से घर लौट रहे आढ़ती के साथ की गई, लेकिन बदमाश आढ़ती से रकम लूटने में नाकामयाब रहे.
देर रात आढ़ती से लूट की कोशिश
बता दें कि लूट की घटना रविवार देर रात की है. आढ़ती राजेंद्र अलेवा मंडी से अपने घर जा रहे थे. आढ़ती जब दुकान बंद कर थोड़ी दूर पहुंचे तो रास्ते में चार-पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने राजेंद्र की गाड़ी पर पथराव भी किया, लेकिन राजेंद्र ने गाड़ी नहीं रोकी.
ये भी पढ़िए: मानेसर की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू
गाड़ी में था 40 लाख कैश
जिस दौरान आढ़ती राजेंद्र पर हमला किया गया उस वक्त वो 40 लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे. अचानक हुए इस हमले से पीड़ित आढ़ती सदमे में है और फिलहाल उसे सिविल अस्पताल जींद में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
ये भी पढ़िए: कैथल: आश्रम से चोरी हुआ बच्चा 18 घंटे में बरामद, आरोपी ने किया सरेंडर