जींद: जिले की छोटी सरकार का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. लघु सचिवालय के सभागार में जिला परिषद के प्रधान पद के लिए मतदान करवाया गया, जिसमें प्रवीण घनघस ने अपनी प्रतिद्वंद्धी गीता को चार मतों से हरा दिया. प्रवीण घणघस जिला परिषद की नई चेयरपर्सन बन गई हैं.
जिला परिषद जींद में कुल 26 पार्षद हैं. सभी जिला पार्षदों ने मतदान किया. जिनमें से 15 जिला पार्षदों ने प्रवीण घणघस के पक्ष में वोट डाले और वहीं गीता देवी को 11 मत प्राप्त हुए.
अविश्वास प्रस्ताव के कारण खाली पड़ा था पद
गौरतलब है कि पिछले समय में जिला परिषद की पूर्व प्रधान पद्मा सिंगला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था जिसके बाद से पद खाली था.
नवनियुक्त प्रधान प्रवीण घणघस ने जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी को देते हुए कहा कि जीत जींद जिले के लिए है. उनका सबसे पहला फोकस जिला परिषद के अंतर्गत रुके हुए विकास कार्यों को फिर से शुरू करवाना और तेजी से उन्हें पूरा करवाना है.