जींद: जिला प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिविल हॉस्पिटल से एक कोरोना पोजटिव मरीज फरार हो गया. ये मरीज अस्पताल की दूसरी मंजिल की खिड़की से रस्सी लगाकर भाग गया. भागने के दौरान कोई शक न करे इसलिए पीपीई किट पहन कर इस आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.
मामले की भनक लगते ही अस्पताल परिसर में अधिकारियों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर तफ्तीश करते नजर आए. फिलहाल पुलिस द्वारा हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
बछड़ी से कुकर्म के मामले में था गिरफ्तार
बताया जा रहा है इस आरोपी ने 2 महीने पहले चोरी भी की थी. मामला भी दर्ज किया गया था, लेकिन भाई-चारे में आरोपी के माफी मांगने पर पंचायत में मामले को निपटा दिया गया था. उसके बाद घरवालों ने इसे बेदखल कर दिया था. जिसके बाद यह दिल्ली चला गया. अब लॉकडाउन खुलने के बाद यह वापसी घर आया तो स्थिति देखते हुए इसे घर वापस रख लिया गया, लेकिन 4 जून को ये आरोपी गाय की बछड़ी के साथ गलत काम करता पकड़ा गया. जहां मौके पर लोगों ने इसकी पिटाई भी की.
पुलिस-कैदी सभी हुए आइसोलेट
मेडिकल करने के दौरान यह कोरोना पोजटिव मिला. इसी मरीज की वजह से मंगलवार को ही जुलाना थाना के एसएचओ समेत सभी मुलाजिमों की आइसोलेट करना पड़ा था. वहीं गिरफ्तार करने के बाद इसे जेल भी भेजा गया था. जहां इसके सम्पर्क में आये 12 से ज्यादा जेल वार्डनों और कैदियों को भी आइसोलेट किया गया है.
पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में था भर्ती
6 जून को पुलिस ने इस गिरफ्तार कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद इसका कोरोना वायरस के सेंपल देकर जेल भेज दिया. सोमवर 8 जून को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे जमानत पर छोड़ा गया, लेकिन अस्पताल में आने के कुछ समय बाद आरोपी पीपीई किट पहन फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम: मंगलवार को आए 146 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 2 की हुई मौत