जींद के गांव उचाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पत्रकार वार्ता की. बता दें कि कांग्रेस नेता सुरेंदर श्योकंद के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जिला स्तर पर जल्द ही विस्तार किया जाएगा.
कुमारी सैलजा ने बताया कि इस महीने 21 से 27 मार्च तक कांग्रेस के ऑब्जर्वर अलग-अलग जिलों में जाकर दौरा करेंगे. उसके तुरन्त बाद संगठन का विस्तार कर दिया जाएगा.
हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि मनोहर सरकार पंचायत चुनाव समय पर नहीं करवा रही. सरकार पंचायत चुनावों से डर रही है. मनोहर लाल को पता चल चुका है कि लोग सरकार के खिलाफ हो चुके हैं.
विधायकों और नेताओं के घर मारे जा रहे छापों पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि जो भी नेता इस सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है. उन्हीं नेताओं के ठिकानों पर सरकार छापे मरवा रही है. उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है. यह सरकार की दमनकारी नीति है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर की हत्या कर शव दरवाजे पर फेंक गए अपराधी
ऐलनाबाद उपचुनाव पर बोलते हुए सैलजा ने कहा कि एक पार्टी के एक प्रतिनिधि ने वहां से इस्तीफा दिया. जिसके चलते दोबारा चुनाव की नौबत आ रही है. अभय चौटाला का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि इस इस्तीफे से क्या हल निकलेगा.
ये भी पढ़ें: मातृत्व अवकाश मांगने वाली महिला की याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने की खारिज
कुमारी सैलजा ने कहा कि ऐलनाबाद में अब चुनाव होगा तो दोबारा दावेदारी करेंगे. ऐसे में इस्तीफे से कोई हल निकलने वाला नहीं है. वन मेन, वन एमएलए, वन मेन शो पार्टी का क्या तरीका है. अगर अपना क्लेम ही करना था तो इस्तीफा देने की बजाए सदन में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करते.