जींद: सहायक मेडिकल ऑफिसर भर्ती घोटाले को लेकर जींद के सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान जाटान को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, सीएमओ पर नौकरी में गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे.
इसके बाद ये पूरा मामला स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सामने रखा गया और उन्होंने इस भर्ती घोटाले में जांच के आदेश दिए. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जब मामले की जांच करवाई गई, तो तथ्यों के आधार पर डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश जारी हुए. वहीं डॉ. मनजीत सिंह जो कि युमनानगर में पीएमओ तैनात थे, उन्हें जींद का नया सिविल सर्जन बनाया गया है.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि इस मामले में पीड़ित महिला प्रीति के पति संजय ने आरोप लगाया था कि एएमओ भर्ती में गड़बड़ी हुई है. संजय ने शिकायत करते हुए बताया था कि प्रीति के स्थानीय होने, बेसिक क्वालिफिकेशन और अनुभव तक के अंक नहीं लगाए गए थे.
विधायक कृष्ण मिड्ढा ने भी इसकी शिकायत दी थी, लेकिन सीएमओ ने विधायक मिड्ढा पर ही दबाव बनाने के आरोप लगाए थे. लगातार ये विवाद बढ़ता ही चला गया. जिसके बाद मामला स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा.
इस मामले में पूरी भूमिका निभा रहे जींद के विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा ने कहा कि जो अधिकारी जनता के प्रतिनिधियों की बात नहीं मानते और जनता की समस्याओं को नहीं सुनते ये उनके लिए एक चेतावनी है. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी जनप्रतिनिधि की अनदेखी करेंग तो उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी.