जींदः कांग्रेसी नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक में मनोहर सरकार ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने बहुत भारी रिपोर्ट कार्ड रखा है. जिसमें गांव-गांव तक पानी पहुंचाने की बात कही गई, लेकिन अभी तक खुद मुख्यमंत्री के गांव की टेल तक पानी नहीं पहुंच पाया है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने थोथे दावे और थोथी बात करने के अलावा कुछ नहीं किया.
पार्टी में गुटबाजी बोले पर हुड्डा
वहीं पार्टी में चल रही गुटबाजी पर हुड्डा ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि आजादी से पहले भी पार्टी में नरम दल और गरम दल थे. इसलिए पार्टी में ये कशमकश तो शुरू से चलती आ रही है.
बीजेपी पर निशाना
भुपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और लड़ते आ रहे हैं लेकिन अब बीजेपी के घोटालों के पन्ने एक-एक करके बहार आ रहे हैं.
बता दें कि रविवार को कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हुड्डा विधानसभा चुनाव और विधानसभा सत्र को लेकर नरवाना में विधायकों के साथ बैठक करने जींद पहुंचे थे.