जींद: हिसार मार्केट सचिव के साथ मारपीट मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिनैन खाप बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. फिलहाल बिनैन खाप ने सोमवार 22 जून होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया है. खाप ने साफ तौर पर हरियाणा सरकार को चेताया कि अगर सचिव सुल्तान सिंह पर कोई कार्रवाई की गई तो बिनैन खाप शांत नहीं बैठेगी.
बिनैन खाप फिर से सड़कों पर उतकर न्याय के लिए लड़ेगी. ये फैसला रविवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सच्चा खेड़ा में हुई बिनैन खाप की पंचायत में लिया गया. पंचायत की अध्यक्षता बिनैन खाप के उप प्रधान भगत राम नैन ने की. खाप के प्रवक्ता रघुबीर सिंह ने कहा कि उनकी मांग थी कि सचिव सुल्तान सिंह के साथ मारपीट करने वाली भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को गिरफ्तार किया जाए. जिसके लिए सरकार को 21 जून तक का समय दिया था.
अल्टीमेटम अवधि के बीच सोनाली को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने सोनाली की गिरफ्तारी पर प्रशासन और सरकार का आभार जताया. उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर सुल्तान सिंह के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमे में कार्रवाई करने की कोशिश की तो बिनैन खाप सड़क पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी. अगर खाप के किसी भी कर्मचारी, अधिकारी के साथ अन्याय होता है तो बिनैन खाप सरकार की ईंट से ईंट बजाने का भी दम रखती है.
ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री का रामकुमार गौतम पर पलटवार, 'अब मैं उन्हें घर से उठाकर तो कार्यक्रम में नहीं लाऊंगा'
पंचायत में पहुंचे एक अन्य सदस्य ने कहा कि सरकार मुकदमे दर्ज कर उनके कुछ लोगों को डराने और दबाने का काम कर रही है अगर किसी भी कर्मचारी और खाप के स्थानीय निवासी पर कोई करवाई की तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.
क्या है मामला?
दरअसल, बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का कहना है कि सुल्तान सिंह ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. इसलिए उन्होंने उनकी पिटाई की है. वहीं सुल्तान सिंह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनिया बता रहे हैं. दोनों पक्षों की ओर से जहां एफआईआर दर्ज कराई गई है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया हैं. वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी कहा है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
क्या था वीडियो में?
वायरल वीडियो तेजी से हुआ इसमें सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव को कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं उतने कम हैं. इतना कहकर सोनाली फोगाट ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया. सेक्रेटरी बैठे-बैठे सिर पकड़कर रोने लगा. सोनाली फोगाट ने कहा कि आपने कैसे ये बात कही. सोनाली कहती नजर आ रही हैं कि मेरे मुंह से किसी के लिए एक शब्द भी नहीं निकलता मारना तो दूर की बात है. आपके घर में मां बहन नहीं है क्या-क्या सोचकर आपने ये शब्द बोलें. काम की छोड़ो एक औरत को भद्दा मजाक बोलना किसने सिखाया आपको. सोनाली फोगाट ने कहा कि थाना इंचार्ज को बुलाओ. आसपास खड़े लोग सोनाली फोगाट का ही समर्थन करते नजर आ रहे थे. कर्मचारी तख्त पर बैठा-बैठा अपनी सफाई दे रहा था. इस वीडियो में एक पुलिस कर्मचारी भी दिखाई दे रहा है.
कौन हैं सोनाली फोगाट?
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वे हार गई थीं. सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हैं. वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. सोनाली फोगाट के वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर हैं.