जींदः हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होंगी. इस बार बोर्ड द्वारा जारी विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड पर बोर्ड का अलग अंदाज देखने को मिला है. एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंट निकलवाना जरूरी कर दिया है.
वहीं इस बार अभिभावकों के हस्ताक्षर भी बच्चों को एडमिट कार्ड पर करवाने जरूरी है. बोर्ड द्वारा बच्चों को जागरूक करने के लिए एडमिट कार्ड पर मतदान के लिए भी स्लोगन लिखा गया है. छात्रों के एडमिट कार्ड पर लिखा गया है कि, लोकतंत्र के इम्तिहान की है तैयारी, वोट बनवाना पहली जिम्मेदारी.
इसके साथ ही विद्यार्थियों से आह्वान किया गया है कि जो विद्यार्थी 18 साल के हो चुके हैं, वे अपना वोट जरूर बनवाएं. एक निजी स्कूल के संचालक वजीर ढांडा ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी किए गए एडमिट में शुरू की गई दोनों पहल अच्छी हैं.
उन्होंने कहा कि इससे जहां 18 साल के हो चुके विद्यार्थियों को वोट बनवाने व उसके प्रयोग के लिए प्रेरणा मिलेगी. वहीं एडमिट कार्ड पर जब अभिभावक के हस्ताक्षर होंगे. इससे अहसास होगा कि बच्चों की जिम्मेदारी शिक्षक व अभिभावक दोनों की है.