जींद: गुरुग्राम के सदर थाना प्रभारी दलबीर सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला ने अब एसएचओ के भाई पर भी शारीरिक संबंध बनाकर यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं. महिला ने गुरुग्राम एसएचओ के भाई पर जान से मारने की धमकी देने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने कुरुक्षेत्र महिला थाना में मामला दर्ज करवाया है.
'अपने भाई को बचा रहा है आरोपी पुलिसकर्मी'
महिला ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले रेप के आरोप में पकड़े गए गुरूग्राम के सदर थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने अपने प्रभाव से अपने भाई बलजीत को बचाए रखा है. महिला ने बताया कि दलबीर ने ये मामला कहीं उजागर नहीं होने दिया और ना ही उस पर कोई कार्रवाई होने दी.
आत्महत्या की धमकी!
पीड़िता ने जल्द से जल्द न्याय की मांग की है. पीड़िता ने पुलिस प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि अगर आरोपी को 10 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास के सामने जाकर आत्महत्या कर लेगी.
कुरुक्षेत्र में मामला दर्ज
इससे पहले इस मामले में 13 जून को कुरुक्षेत्र के महिला थाने में रेप समेत विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम में आरोपी एसएचओ दलबीर सिंह और उसका भाई मिलकर उसे आए दिन किसी ना किसी के माध्यम से धमकी दिलवा रहा है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे मामले को दबाने का दबाव भी बना रहे हैं. बता दें कि इंस्पेक्टर दलबीर सिंह पर आरोप हैं कि उसने पीड़िता की अशलील वीडियो भी बनाया है.