जींद: विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के घर से 30 मीटर दूर चोरों ने 28 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के समय मालिक आशु कथूरिया और उनकी पत्नी साक्षी बच्चों के साथ एक होटल में आयोजित शादी समारोह में गए हुए थे.
हालांकि घर में ही दूसरे कमरे में रखे पांच लाख रुपये और आभूषण बच गए. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर चोरी की वारदात का जायजा लिया. पुलिस ने मौके पर जांच के लिए एसएफएल की टीम को भी बुलाया और आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी हुई है.
मकान मालिक आशु का कहना है कि उसने अपना एक प्लॉट 28 लाख रुपये में बेचा था, जो कैश शनिवार को मिला था. उसने उन रुपयों को घर में ही अलमारी में रखा था. सोमवार रात को 9:30 बजे वो अपनी पत्नी साक्षी और दो बच्चों के साथ एक निजी होटल में अपने जानकार की शादी में गया था.
छत के रास्ते घर में घुसे चोर
रात 10:30 बजे वो शादी से लौटकर आया तो मकान के मुख्य गेट के दरवाजे पर लगा ताला ज्यों का त्यों मिला. अंदर बने कमरे में अलमारी में रखे कपड़े बिखरे हुए थे. मैंने अलमारी में रखे पैसों को ढूंढा तो वे नहीं मिले. आशु ने बताया कि वारदात के लिए चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे.
पिछले एक महीने से शहर में चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं. कुछ दिन पहले एक ही रात में चोरों ने हांसी रोड, भिवानी रोड, एसडी स्कूल के पास और शहर थाना के ठीक सामने स्थित एक दुकान के साथ कुल आठ जगहों पर सेंध लगाई थी. हालांकि चार जगह ही चोरी करने में सफल हो पाए थे.
लगातार बढ़ रही हैं चोरी की वारदातें
इसके बाद गुरुवार की रात फिर से भिवानी रोड पर नकदी और तांबे के तार चोरी करने की वारदात हुई थी. मकान मालिक आशु ने ये भी बताया कि चार माह पहले भी उनके पिता किलो मोहल्ला में रहने वाले अशोक कथूरिया के घर में चोरी हुई थी. चोर 4.70 लाख रुपये चोरी कर लिए थे. चोरी की वारदात पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है.
जांच में जुटी पुलिस
शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आशु की शिकायत पर घर से 28 लाख रुपये की चोरी होने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
चोरों को पकड़ने के लिए चोरी को अंजाम देने वाले स्थान और दरवाजों पर मिले उंगली के निशान को लिया गया है. घटनास्थल का सीन ऑफ क्राइम करवाने के साथ डीएसपी धर्मबीर ने जायजा लिया है.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ वेंडर्स ने किया प्रदर्शन, कहा- छीन ली हमारी रोजी-रोटी
विधायक ने की सुरक्षा की मांग
लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर विधायक डॉ. कृष्ण मिड्डा ने कहा कि शहर में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. हमारे मोहल्ले में तीन-चार चोरियां एक महीने में हो चुकी हैं. मैं इसको लेकर गृह मंत्री अनिल विज से भी मिला था. अब फिर विधानसभा सत्र में उनसे मिलकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाऊंगा.