ETV Bharat / state

जींद में आइसोलेशन वार्ड से गैर हाजिर 15 कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग ने भेजा नोटिस - जींद हिंदी न्यूज

सर्जन डॉ. जयभगवान जाटान ने ब्लू कॉर्नर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड से तीन डॉक्टरों सहित कुल 15 कर्मचारी ड्यूटी से गैर हाजिर मिले. इस मामले की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन ने संबंधित डॉक्टर और कर्मचारियों को नोटिस देकर पूछा है कि क्यों न आप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाए. इसके साथ ही संबंधित कर्मचारियों को जवाब देने के लिए 2 दिन का समय दिय गया है.

jind isolation ward
jind isolation ward
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 10:28 AM IST

जींद: सिविल अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इन दोनों जगह पर डॉक्टरों से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ तक ड्यूटी लगाई गई है. आइसोलेशन वार्ड में ब्लू कॉर्नर में फील्ड के साथ अन्य दूसरी विभागों से डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है.

अस्पताल से गैर हाजिर 15 कर्मचारी

इस विषय पर सिविल सर्जन से बात की गई तो उनका कहना था मैं ब्लू कॉर्नर आइसोलेशन वार्ड का लगातार निरक्षण कर रहा हूं. पिछले 3 दिनों से दोनों जगह से 3 डॉक्टरों सहित कुल 15 कर्मचारी गैर हाजिर मिले. जबकि वर्तमान स्थिति में उनका ड्यूटी पर रहना सबसे ज्यादा जरूरी है. मैंने सभी को नोटिस देकर 2 दिन में जवाब मांगा है. जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी.

जींद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस की महामारी के चलते और उसको ध्यान में रखते हुए काफी दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग जींद ने अधिकारी एवं कर्मचारियों, उप सिविल सर्जन से लेकर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक चाहे वो आउटसोर्सिंग कर्मचारी हो या अनुबंधित कर्मचारी, सभी को आदेश जारी किए जा चुके हैं कि वे सब अपना मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखेंगे. मोबाइल फोन ऑन रखने के पीछे कोरोना वायरस और इसकी महामारी को माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस

मोबाइल फोन इसलिए ऑन रखने पड़ेंगे कि किसी भी समय 24 घंटे के दौरान किसी भी डॉक्टर कर्मचारी को बुलाया जा सकता है. जींद सिविल सर्जन की ओर से ये आदेश जारी किए गए. अगर हमें कोई भी लापरवाही का पता चलता है या आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत अनुशासनिक कार्रवाई और उसके खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत एफ आईआरदर्ज की जाएगी.

जींद: सिविल अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इन दोनों जगह पर डॉक्टरों से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ तक ड्यूटी लगाई गई है. आइसोलेशन वार्ड में ब्लू कॉर्नर में फील्ड के साथ अन्य दूसरी विभागों से डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है.

अस्पताल से गैर हाजिर 15 कर्मचारी

इस विषय पर सिविल सर्जन से बात की गई तो उनका कहना था मैं ब्लू कॉर्नर आइसोलेशन वार्ड का लगातार निरक्षण कर रहा हूं. पिछले 3 दिनों से दोनों जगह से 3 डॉक्टरों सहित कुल 15 कर्मचारी गैर हाजिर मिले. जबकि वर्तमान स्थिति में उनका ड्यूटी पर रहना सबसे ज्यादा जरूरी है. मैंने सभी को नोटिस देकर 2 दिन में जवाब मांगा है. जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी.

जींद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस की महामारी के चलते और उसको ध्यान में रखते हुए काफी दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग जींद ने अधिकारी एवं कर्मचारियों, उप सिविल सर्जन से लेकर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक चाहे वो आउटसोर्सिंग कर्मचारी हो या अनुबंधित कर्मचारी, सभी को आदेश जारी किए जा चुके हैं कि वे सब अपना मोबाइल फोन 24 घंटे ऑन रखेंगे. मोबाइल फोन ऑन रखने के पीछे कोरोना वायरस और इसकी महामारी को माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस

मोबाइल फोन इसलिए ऑन रखने पड़ेंगे कि किसी भी समय 24 घंटे के दौरान किसी भी डॉक्टर कर्मचारी को बुलाया जा सकता है. जींद सिविल सर्जन की ओर से ये आदेश जारी किए गए. अगर हमें कोई भी लापरवाही का पता चलता है या आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत अनुशासनिक कार्रवाई और उसके खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत एफ आईआरदर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.