ETV Bharat / state

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप - दहेज की बली चढी नव विवाहिता

बहादुरगढ़ से नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. मायके पक्ष के बयान पर पुलिस ने दहेज-हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

महिला की मौत की जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : May 17, 2019, 2:36 PM IST

बहादुरगढ़: गांव कानोनदा से एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेज दिया है.

मृतका की पहचान प्रिया के रूप में हुई है. प्रिया की शादी 13 दिसंबर 2018 को बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव निवासी दीपक के साथ हुई थी. दीपक और प्रिया शादी से पहले ही एक दूसरे को पसंद करते थे. परिवार की सहमति के बाद उनकी शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें:-AAP उम्मीदवार हरमोहन धवन का दावा, दिल्ली की तरह होगा चंडीगढ़ का विकास

परिजनों का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद ही प्रिया को दहेज लाने के चलते परेशान किया जाने लगा. मृतका के भाई समुंदर का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उनसे कभी पैसे मांगते, तो कभी मोटरसाइकिल दिलवाने की मांग करते थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं होती तो प्रिया के साथ मारपीट भी करते थे.

पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर प्रिया के पति दीपक, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बहादुरगढ़: गांव कानोनदा से एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेज दिया है.

मृतका की पहचान प्रिया के रूप में हुई है. प्रिया की शादी 13 दिसंबर 2018 को बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव निवासी दीपक के साथ हुई थी. दीपक और प्रिया शादी से पहले ही एक दूसरे को पसंद करते थे. परिवार की सहमति के बाद उनकी शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें:-AAP उम्मीदवार हरमोहन धवन का दावा, दिल्ली की तरह होगा चंडीगढ़ का विकास

परिजनों का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद ही प्रिया को दहेज लाने के चलते परेशान किया जाने लगा. मृतका के भाई समुंदर का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उनसे कभी पैसे मांगते, तो कभी मोटरसाइकिल दिलवाने की मांग करते थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं होती तो प्रिया के साथ मारपीट भी करते थे.

पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर प्रिया के पति दीपक, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बहादुरगढ़ में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
फांसी के फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव।
कानोंदा गांव का मामला।
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज के लिए हत्या करने का आरोप।
कहा- ससुराल वाले कभी पैसे तो कभी मोटरसाइकिल देने के लिए करते थे प्रताड़ित।
13 दिसम्बर 2018 को प्रिया की शादी हुई थी कानोंदा गांव के दीपक से।
पति, सास -ससुर और देवर पे दहेज हत्या का केस दर्ज।
सभी आरोपी फरार, गिफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस।

एंकर:-
बहादुरगढ़ में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है। मामला बहादुरगढ़ के कानोनदा गांव का है। मृतका की पहचान प्रिया के रूप में हुई है। बल्लभगढ़ की रहने वाली प्रिया की शादी 13 दिसंबर 2018 को बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव निवासी दीपक के साथ हुई थी। दीपक और प्रिया शादी से पहले ही एक दूसरे को पसंद करते थे और परिवार की सहमति के बाद उनकी शादी हुई थी। लेकिन शादी के तुरंत बाद ही प्रिया को कम दहेज लाने के चलते परेशान किया जाने लगा। मृतका के भाई समुंदर का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उनसे कभी पैसे मांगते, तो कभी मोटरसाइकिल दिलवाने की बात कहते। और जब उनकी मांग पूरी नहीं होती तो प्रिया के साथ मारपीट भी की जाती थी। उन्होंने प्रिया के ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रिया की हत्या करने का आरोप लगाया हैै। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर प्रिया के पति दीपक, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। साथ ही पुलिस ने डॉक्टरों के बोर्ड के द्वारा प्रिया का पोस्टमार्टम करवाने के लिए लिखा है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। 
बाइट:- समुद्र मृतक का भाई और धरमबीर सिंह पुलिस जांच अधिकारी।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link---------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/eb83a2cf5c14139485205f0766b375ba20190517051647/73ee54032bdd03871ddd2ab774c2193720190517051647/63847a
4 files 
dahaj hatya byte Dharambir SIngh Police I.O.mp4 
dahaj hatya byte Samundar mritka ka bhai.mp4 
dahaj hatya 1.mp4 
dahaj hatya 2.jpg 


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.