झज्जर: जिले के थाना साल्हावास के अन्तर्गत आने वाले गांव खोरड़ा में एक विवाहिता फांसी के फंदे पर झूलती मिली. पुलिस के पूछताछ करने पर परिजनों ने महिला का दिमागी हालत ठीक नहीं होने की बात कही. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार जिले के ही गांव सुन्दरेहटी की सगी बहनों आशा व कविता की शादी कुछ साल पहले गांव खोरड़ा में विजय में उसके भाई के साथ हुई थी. आशा ने बीती रात अपने घर में ही दूसरी मंजिल पर बने चौबारे में फांसी का फंदा लगा लिया. ससुराल वालों को आशा के फांसी का फंदा लगाने की सूचना रविवार की सुबह मिली. घटना के बाद ससुराल वालों की तरफ से ही आशा के मायके वालों के अलावा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आशा के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया.
सासरौली पुलिस चौकी प्रभारी सुन्दरपाल का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और यदि इस बारे में उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो फिर कारवाई की जाएगी. आशा के फांसी लगाने का कारण पुलिस को अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है.