झज्जर: जिले में गेहूं की फसल खरीद जारी है. जहां आढ़ती फसल की खरीदारी नहीं कर रहे हैं तो वहां प्रशासनिक की ओर से अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए ये अधिकारी किसानों की फसलों को खरीद रहे हैं. झज्जर में शैड्यूल के तहत किसानों को कॉल करके या एसएमएस के जरिए सूचना देकर फसल बेचने के लिए खरीद केंद्रों पर बुलाया जा रहा है.
जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक झज्जर में 12,239 मीट्रिक टन सरसों और 5272 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है. सभी मंडियों और खरीद केंद्रों पर आने वाले किसानों के हाथों को सैनिटाइज करने के साथ ही ट्रैक्टर को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. अनाज मंडी और खरीद केंद्रों पर किसान भी स्वयं जागरुक होकर पूरा ध्यान रख रहे हैं.
ये भी जानें-Maruti Suzuki को मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी
खरीद केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो, इसके लिए पूरे प्रबंध मंडियों में किए गए हैं. झज्जर जिले में बने सरसों और गेहूं की मंडियों और खरीद केंद्रों पर प्रशासन की ओर से खरीद अधिकारी की नियुक्ति की गई है. झज्जर जिला के चारों एसडीएम भी खरीद केंद्रों की व्यवस्थाओं का नियमित रूप से जायजा ले रहे हैं.