झज्जर: जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 1,61,392 मीट्रिक टन गेहूं और 45,917 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. सभी मंडियों व खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.
जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के साथ ही लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है. झज्जर जिले की हर मंडी व खरीद पर किसान को ऑन कॉल या फिर एसएमएस के जरिए बुलाया जा रहा है.
किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है. जिला उपायुक्त ने किसानों से अपील भी कि है कि हर किसान सामाजिक दूरी का पालन करे.
जिला उपायुक्त ने कहा है कि हर किसान का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोविड 19 से बचाव के लिए इस बार खरीद केंद्रों की संख्या काफी बढ़ा दी है. हरियाणा सरकार की कोशिश है कि किसी भी मंडी व खरीद केंद्र पर किसानों का जमावड़ा ना हो, क्योंकि भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है.