ETV Bharat / state

झज्जरः सिदिपुर गांव के लोग जलभराव से परेशान - बहादुरगढ़ सिदिपुर गांव जलनिकासी समस्या

बहादुरगढ़ के सिदीपुर लोवा कलां गांव में जलनिकासी व्यवस्था ना होने की वजह से लोग परेशान है. इस सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है, जिससे यहां बारिश का पानी भर गया है. यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन सुध नहीं ले रहा है.

water logging problem in sidipur village of bahadurgarh
water logging problem in sidipur village of bahadurgarh
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 8:08 PM IST

झज्जर: मानसून की बारिश ने जलनिकासी से निपटने के प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल दी है. बहादुरगढ़ के बरसाती पानी से भरी सड़क की ये तस्वीरे साफ बता रही है कि प्रशासन आमजन की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. बहादुरगढ़ के सिदीपुर लोवा कलां गांव में ये पानी बरसों से भरा हुआ है.

बता दें कि इस तलाबी सड़क पर कई हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन यहां से जलनिकासी की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार भी लगाई है और सरपंच से भी कई बार मिले, लेकिन समाधान सिर्फ आश्वासन में ही मिला. अभी जब और बारिश होगी तो यहां समस्या और विकराल होगी.

सिदिपुर गांव जलनिकासी ना होने ग्रामीण परेशान, देखें वीडियो

दरअसल सड़क के साथ लगती खाली जमीन से होकर बारिश का पानी तालाब में चला जाता था. लेकिन कुछ लोगों ने खाली प्लाट और सड़क के बीच मिट्टी की दीवार खड़ी इस उम्मीद से कर दी की ये पानी दोबारा सड़क पर ना आए. लेकिन कुछ समय बाद देखते ही देखते सड़क पर गड्डा हो गया और गड्डे में पानी भरने से हादसे भी होने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- पलवल: बिजली विभाग में हो रहे हादसों के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने कई बार सरपंच को कहा लेकिन समस्या का समाधान नही हो पाया है. इस सड़क से रास्ता मंदिर और स्कूल की तरफ जाता है. ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी प्रशासन सुध नहीं ले रहा है. वहीं इस मामले में जब एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस समस्या को 48 घंटे के अंदर ही ठीक कर लिया जाएगा.

झज्जर: मानसून की बारिश ने जलनिकासी से निपटने के प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल दी है. बहादुरगढ़ के बरसाती पानी से भरी सड़क की ये तस्वीरे साफ बता रही है कि प्रशासन आमजन की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. बहादुरगढ़ के सिदीपुर लोवा कलां गांव में ये पानी बरसों से भरा हुआ है.

बता दें कि इस तलाबी सड़क पर कई हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन यहां से जलनिकासी की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार भी लगाई है और सरपंच से भी कई बार मिले, लेकिन समाधान सिर्फ आश्वासन में ही मिला. अभी जब और बारिश होगी तो यहां समस्या और विकराल होगी.

सिदिपुर गांव जलनिकासी ना होने ग्रामीण परेशान, देखें वीडियो

दरअसल सड़क के साथ लगती खाली जमीन से होकर बारिश का पानी तालाब में चला जाता था. लेकिन कुछ लोगों ने खाली प्लाट और सड़क के बीच मिट्टी की दीवार खड़ी इस उम्मीद से कर दी की ये पानी दोबारा सड़क पर ना आए. लेकिन कुछ समय बाद देखते ही देखते सड़क पर गड्डा हो गया और गड्डे में पानी भरने से हादसे भी होने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- पलवल: बिजली विभाग में हो रहे हादसों के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने कई बार सरपंच को कहा लेकिन समस्या का समाधान नही हो पाया है. इस सड़क से रास्ता मंदिर और स्कूल की तरफ जाता है. ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी प्रशासन सुध नहीं ले रहा है. वहीं इस मामले में जब एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस समस्या को 48 घंटे के अंदर ही ठीक कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.