झज्जर: झज्जर के खातीवास गांव में एक कार चालक ने केही गांव एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. शख्स की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने झज्जर-जहाजगढ़ मार्ग जाम कर दिया. आक्रोषित ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक परिवार को मुआवजा दिया जाए और रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाए.
ग्रामीणों की ओर से लगाए गए जाम की वजह से वाहन चालकों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगाए जाने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही के तहत नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह को पुलिस बल के साथ भेजा.
ये भी पढ़िए: भिवानी में टोल प्लाजा फ्री करवाने पहुंचे किसान, भारी पुलिस बल तैनात
ढाई घंटे जाम रही रोड
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण इस जिद्द पर अड़े हुए थे कि जब तक गांव में स्पीड ब्रेकर नहीं बना जाएंगे, तब तक वो जाम नहीं खोलेंगे. मामले की गंभीरता को भापकर नायब तहसीलदार ने मौके पर संबंधित विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर स्पीड ब्रेकर बनाने का काम शुरू किया. जिसके बाद करीब ढाई घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.