झज्जर: सुलौधा गांव निवासी दिल्ली पुलिस का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कोविड-19 महामारी में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने ये निर्णय लिया है. झज्जर जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव का कोई केस नहीं मिला था.
जो मरीज झज्जर में मिला है वो दिल्ली स्थित एक अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था. जब इस पुलिस के जवान का जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल पुलिस के जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उक्त कर्मचार को एम्स बाढ़सा में भर्ती कराया गया है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने बताया कि...
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन में बनाने के आदेश जारी किए गए हैं. एसडीएम झज्जर शिखा की देखरेख में उक्त एरिया की नियमित रिपोर्ट अपडेट ली जाएगी. कंटेनमेंट एरिया के तहत गांव सुलौधा को पूरी तरह से सील किया जा रहा है. साथ ही उक्त कर्मचारी के घर के आसपास के लोगों को घर से बाहर निकलने सहित अन्य स्थानों पर आवागमन पूरी तरह से बंद है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
गांव के सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच नियमित तौर पर होगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्त की गई टीमें घर- घर जाकर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी. इसके साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक तरीकों की भी जानकारी दी जाएगी. लोगों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है.