झज्जर: बहादुरगढ़ में कूलर फैक्ट्री में लगी आग में घिरने से दो कर्मचारियों की मौत का मामला सामने आया है. 21 सितंबर को बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-2 में स्थित क्रिएटिव हाईटेक नाम की फैक्ट्री में आग लगी थी. इस आग पर 20 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद आग पर काबू पाया गया.
2 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत
फैक्ट्री के बेसमेंट और तीसरी मंजिल पर काफी लंबे समय तक आग चली. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने करीब 20 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री की लेब में जहरीले धूंए में दम घुटने के 2 कर्मचारियों की मौत हो गई. फायर कर्मचारियों ने दोनों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है.
मृतकों की पहचान
आपको बता दें कि दोनों कर्मचारियों की पहचान हो चुकी है. जिनमें पटना निवासी दीपक ठाकुर कंपनी में क्वालिटी मैनेजर था और उनके साथ ही मेरठ निवासी शोएब अंसारी भी मौजूद थे. ये दोनों घटना के समय कंपनी की लैब में टेस्टिंग कर रहे थे. अचानक आग भड़क गई और सीढ़ियां में भी आग फैल गई थी. जिस वजह से दोनों कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें:-झज्जर: कूलर फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का माल स्वाहा
फैक्ट्री में प्लास्टिक बॉडी के कूलर बनाये जाते थे और काफी मात्रा में तैयार कूलर भी रखे थे और कूलर बनाने का रॉ मैटिरियल भी फैक्ट्री में रखा हुआ था. प्लास्टिक में आग लगने लगातार आग तेज होती गई.