झज्जर: बहादुरगढ़ में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झज्जर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों संक्रमित मरीज एक ही परिवार के हैं और इनके पिता दिल्ली पुलिस में सिपाही हैं.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप पुनिया ने बताया कि 4 मई को दिल्ली पुलिस के सिपाही की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण का पता चला. जिसके बाद बहादुरगढ़ में रह रहे सिपाही के परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई. जिसमें सिपाही के दोनों बेटे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए बाढ़ स्थित एम्स पार्ट 2 में भर्ती कराया है.
उन्होंने बताया कि झज्जर जिले में ज्यादातर कोरोना वायरस केस सब्जी मंडी से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि जो सब्जी विक्रेता दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जियां लाकर झज्जर और बहादुरगढ़ की मंडी में सप्लाई करते थे. उनमें कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा पाया गया है. उन्होंने बताया कि झज्जर जिले में कोविड-19 का संक्रमम रेट सिर्फ 2.5 है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप पुनिया ने बताया कि झज्जर में अबतक साढे पांच हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1863 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की गई है. उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 हो गई है. जिसमें से 25 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी झज्जर जिले में कोरोना वायरस रिकवरी रेट 28.5 प्रतिशत है.
बता दें कि जिले में ज्यादातर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ी है. बहादुरगढ़ में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए दिल्ली सीमा सील किया गया था. लेकिन दिल्ली हाइकोर्ट के आदेश के बाद अब सख्ती कम कर दी गई है. जिन लोगों के पास वैलिड पास है. वो आसानी से हरियाणा सीमा में आ-जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम में बनाए गए 35 कंटेनमेंट जोन