झझर: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की हाईवे पर एक गाड़ी से टक्कर हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया.(Bike and car accident in Jajjhar)(Road accident in Jajjhar).
जिस गाड़ी से मोटरसाइकिल सवार टकराए, उस गाड़ी का चालक गाड़ी समेत मौके से भाग खड़ा हुआ. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, फरार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोनीपत के पीपली टोल प्लाजा के पास हुआ. मृतकों की पहचान सोनीपत के सिसाना गांव निवासी दीपक और मोहित के रूप में हुई है.
दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली से गुड़गांव की ओर जा रहे थे. जब वे पीपली टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हाईवे के किनारे खड़ी एक गाड़ी से हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में भतीजे ने चाचा-चाची को मारी गोली, जमीनी विवाद बना वजह