झज्जर: सांपला रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब ऑटो सवारी उतारने के लिए सड़क किनारे खड़ा था. इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सामने खड़े रोडवेज की बस के नीचे जा घुसा.
भीषण हादसा, ऑटो के उड़े परखच्चे
हादसा इतना भीषण था की ऑटो के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, सभी घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
ट्रक चालक फरार, तलाश में पुलिस
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चलाक की तलाश शुरू कर दी है.