ETV Bharat / state

शहीद विक्रांत को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, दीपेन्द्र हुड्डा ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा

अंतिम संस्कार स्थल पर भारत माता की जयकारे लगाते हुए युवाओं के साथ कांग्रेस नेताओं ने भी वंदेमातरम और शहीद विक्रांत अमर रहे के नारे लगाए.

author img

By

Published : Mar 1, 2019, 5:20 PM IST

शहीद विक्रांत के पार्थिव शरीर को कांधा देते दीपेन्द्र हुड्डा

झज्जर: भदानी गांव के शहीद विक्रांत को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नुमाईंदे पहुंचे.
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी शहीद विक्रांत को अपने श्रद्धासुमन अपिर्त किए.

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने तो शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. अंतिम संस्कार स्थल पर भारत माता की जयकारे लगाते हुए युवाओं के साथ कांग्रेस नेताओं ने भी वंदेमातरम और शहीद विक्रांत अमर रहे के नारे लगाए. सासंद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद विक्रांत को नमन करते हुए कहा कि आज पूरे देश को विक्रांत की शहादत पर गर्व है. गौरव के इस क्षण में पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़ा है.उन्होनें कहा कि विक्रांत ने देश की जिम्मेदारी उठाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है और अब देश की जिम्मेदार है कि शहीद परिवार के साथ खड़ा हो. उन्होंने सरकार से भी शहीद परिवार की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की मांग की हैं.

undefined
शहीद विक्रांत के पार्थिव शरीर को कांधा देते दीपेन्द्र हुड्डा

वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से पाकिस्तान भारतीय सीमाओं पर प्रहार कर रहा है तो ऐसे में भारत सरकार को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. इस मामले में पूरा देश सरकार के साथ है. उन्होनें शहीद विक्रांत को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी. पूर्व विधानसभा स्पीकर रघुवीर कादियान ने भी शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अपिर्त की है.

झज्जर: भदानी गांव के शहीद विक्रांत को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नुमाईंदे पहुंचे.
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी शहीद विक्रांत को अपने श्रद्धासुमन अपिर्त किए.

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने तो शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. अंतिम संस्कार स्थल पर भारत माता की जयकारे लगाते हुए युवाओं के साथ कांग्रेस नेताओं ने भी वंदेमातरम और शहीद विक्रांत अमर रहे के नारे लगाए. सासंद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद विक्रांत को नमन करते हुए कहा कि आज पूरे देश को विक्रांत की शहादत पर गर्व है. गौरव के इस क्षण में पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़ा है.उन्होनें कहा कि विक्रांत ने देश की जिम्मेदारी उठाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है और अब देश की जिम्मेदार है कि शहीद परिवार के साथ खड़ा हो. उन्होंने सरकार से भी शहीद परिवार की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की मांग की हैं.

undefined
शहीद विक्रांत के पार्थिव शरीर को कांधा देते दीपेन्द्र हुड्डा

वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से पाकिस्तान भारतीय सीमाओं पर प्रहार कर रहा है तो ऐसे में भारत सरकार को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. इस मामले में पूरा देश सरकार के साथ है. उन्होनें शहीद विक्रांत को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी. पूर्व विधानसभा स्पीकर रघुवीर कादियान ने भी शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अपिर्त की है.

सर,
        इंग्लिश डेस्क से निम्नलिखित जानकारी मांगी गई थी, भूलवश उन्होंने गुरुग्राम की स्टोरी दिल्ली को भेज दी. कृपया उचित कार्यवाही करें.

शुक्रिया


---------- Forwarded message ---------
From: English Desk <englishdesk@etvbharat.com>
Date: Thu, Feb 28, 2019 at 4:07 PM
Subject: for visuals
To: Delhi Desk <delhidesk@etvbharat.com>



Shooter involved in gangster encounter case held

Gurgaon: A man allegedly involved in shooting gangster Sandeep Gadoli and various other killings was arrested from near Bristol hotel, a police officer said on Wednesday.

"Aakash (22), a resident of Sadhrana village, was also involved in the murder of Manish Gujjar, brother of dreaded gangster Bindar Gujjar, on October 18, 2016," they said.

Acting on a tip-off, a team of crime branch arrested Aakash from Bristol Chowk after a brief scuffle on Tuesday night.

"A countrymade pistol and a live cartridge were found in his possession," police confirmed.

"Aakash revealed that he was involved in at least half a dozen murder and attempt to murder cases. He works for various gangs and has close connections with Kaushal gang as well," Subhash Bokan, PRO, Gurgaon police, said.

"The accused was also involved in attacking municipal councilor Sandeep Gahlawat last year. Gahlawat, however, had a narrow escape," he said.  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.