ETV Bharat / state

दिल्ली-रोहतक मार्ग पर बढ़ा टोल टैक्स, देखें नई रेट की नई लिस्ट

दिल्ली-रोहतक मार्ग पर वाहनों से वसूला जाने वाला टोल टैक्स कुछ बढ़ गया है. अब यहां से गुजरने वाले वाहनों से नई रेट लिस्ट के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाएगा. जाने नई लिस्ट के रेट क्या है?

toll-tax-increased
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 2:03 PM IST

झज्जर: दिल्ली-रोहतक मार्ग पर स्थित बहादुरगढ़ के रोहद टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों को और भी ज्यादा टोल टैक्स अदा करना होगा.

जारी की गई नई लिस्ट

सिंगल जर्नी पर कोई भी टोल टैक्स बढ़ाया नहीं गया है, लेकिन रिटर्न जर्नी पर अब वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से 5 रूपये से लेकर 15 रुपये तक अधिक टोल टैक्स अदा करना होगा. रोहद टोल प्लाजा के टोल टैक्स कलेक्शन काउंटरों पर रेट लिस्ट भी अपडेट कर दी गई है.

नई लिस्ट के हिसाब से बढ़ाया जाएग टैक्स

इस बारे में रोहद टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर बलबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली-रोहतक मार्ग पर आज से वाहनों से वसूला जाने वाला टोल टैक्स कुछ बढ़ गया है. अब यहां से गुजरने वाले वाहनों से नई रेट लिस्ट के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाएगा.

दिल्ली-रोहतक मार्ग पर बढ़ा टोल टैक्स, देखें नई रेट की नई लिस्ट

टोल टैक्स के बढ़े हुए रेट

  • कार, जीप और वैन से सिंगल जर्नी पर 60 रुपये, रिटर्न जर्नी पर 95 रुपये लिए जाएंगे. वहीं इनका मंथली पास 1875 रुपये का होगा.
  • मिनी बस और एलसीवी से सिंगल जर्नी पर 110 रुपये और रिटर्न जाने पर 165 रुपये वाहन चालक को अदा करने होंगे. इनका मंथली पास 3280 रुपये का बनेगा.
  • दो एक्सएल वाले ट्रक और बसों को सिंगल जर्नी पर 220 रुपए और रिटर्न जाने पर 330 रुपये अदा करने होंगे. वहीं इनका मंथली पास 6560 रुपये में बनेगा.
  • साथ ही मल्टीपल एक्सएल वाले भारी वाहनों से सिंगल जर्नी पर 350 रुपये और रिटर्न जर्नी पर 525 रुपये वसूले जाएंगे. इन वाहनों का मंथली पास 10540 रुपए में बनेगा.

10 किलोमीटर के दायरे के रेट

आपको बता दें कि रोहद टोल प्लाजा पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमानुसार 10 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले लोगों के प्राइवेट व्हीकल का पास डेढ़ सौ रुपए में बनाया जाता है. वही 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों का पास 300 रुपये प्रति माह के हिसाब से बनाया जाता है.

झज्जर: दिल्ली-रोहतक मार्ग पर स्थित बहादुरगढ़ के रोहद टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों को और भी ज्यादा टोल टैक्स अदा करना होगा.

जारी की गई नई लिस्ट

सिंगल जर्नी पर कोई भी टोल टैक्स बढ़ाया नहीं गया है, लेकिन रिटर्न जर्नी पर अब वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से 5 रूपये से लेकर 15 रुपये तक अधिक टोल टैक्स अदा करना होगा. रोहद टोल प्लाजा के टोल टैक्स कलेक्शन काउंटरों पर रेट लिस्ट भी अपडेट कर दी गई है.

नई लिस्ट के हिसाब से बढ़ाया जाएग टैक्स

इस बारे में रोहद टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर बलबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली-रोहतक मार्ग पर आज से वाहनों से वसूला जाने वाला टोल टैक्स कुछ बढ़ गया है. अब यहां से गुजरने वाले वाहनों से नई रेट लिस्ट के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाएगा.

दिल्ली-रोहतक मार्ग पर बढ़ा टोल टैक्स, देखें नई रेट की नई लिस्ट

टोल टैक्स के बढ़े हुए रेट

  • कार, जीप और वैन से सिंगल जर्नी पर 60 रुपये, रिटर्न जर्नी पर 95 रुपये लिए जाएंगे. वहीं इनका मंथली पास 1875 रुपये का होगा.
  • मिनी बस और एलसीवी से सिंगल जर्नी पर 110 रुपये और रिटर्न जाने पर 165 रुपये वाहन चालक को अदा करने होंगे. इनका मंथली पास 3280 रुपये का बनेगा.
  • दो एक्सएल वाले ट्रक और बसों को सिंगल जर्नी पर 220 रुपए और रिटर्न जाने पर 330 रुपये अदा करने होंगे. वहीं इनका मंथली पास 6560 रुपये में बनेगा.
  • साथ ही मल्टीपल एक्सएल वाले भारी वाहनों से सिंगल जर्नी पर 350 रुपये और रिटर्न जर्नी पर 525 रुपये वसूले जाएंगे. इन वाहनों का मंथली पास 10540 रुपए में बनेगा.

10 किलोमीटर के दायरे के रेट

आपको बता दें कि रोहद टोल प्लाजा पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमानुसार 10 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले लोगों के प्राइवेट व्हीकल का पास डेढ़ सौ रुपए में बनाया जाता है. वही 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों का पास 300 रुपये प्रति माह के हिसाब से बनाया जाता है.

Intro:दिल्ली रोहतक मार्ग पर स्थित बहादुरगढ़ के रोहद टोल प्लाजा पर बड़ी टोल की दरें
वाहन चालकों को वाहन कैटेगरी के हिसाब से चुकाने होंगे 5 से 15 रूपए तक ज्यादा
आज से लागू हुई टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें
हर साल 1 सितंबर के दिन रिवाइज होते हैं रोहद टोल प्लाजा पर टोल के रेट
Body:दिल्ली-रोहतक मार्ग पर स्थित बहादुरगढ़ के रोहद टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों को और भी ज्यादा टोल टैक्स अदा करना होगा। टोल टैक्स की बढ़ी हुई यह दरें आज रात 12:00 बजे से लागू हो गयी हैं। वाहन चालकों को सिंगल जर्नी पर कोई भी टोल टैक्स बढ़ाया नहीं गया है लेकिन रिटर्न जर्नी पर अब वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से 5 रूपये से लेकर 15 रुपये तक अधिक अदा करने होंगे। रोहद टोल प्लाजा के टोल टेक्स कलेक्शन काउंटरों पर नई रेट लिस्ट भी अपडेट भी कर दी गई है। इस बारे में रोहद टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर बलबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली-रोहतक मार्ग पर आज से वाहनों से वसूला जाने वाला टोल टैक्स कुछ बढ़ गया है। अब यहां से गुजरने वाले वाहनों से नई रेट लिस्ट के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाएगा। कार, जीप और वेन से सिंगल जर्नी पर 60 रुपये, रिटर्न जर्नी पर 95 रुपये लिए जाएंगे। वहीं इनका मंथली पास 1875 रुपये का होगा। मिनी बस और एलसीवी से सिंघल जर्नी पर 110 रुपये और रिटर्न जाने पर 165 रुपये वाहन चालक को अदा करने होंगे। इनका मंथली पास 3280 रुपए का बनेगा। दो एक्सएल वाले ट्रक और बसों को सिंगल जर्नी पर 220 रुपए और रिटर्न जाने पर 330 रुपये अदा करने होंगे। वहीं इनका मंथली पास 6560 रुपए में बनेगा। साथ ही मल्टीपल एक्सएल वाले भारी वाहनों से सिंगल जर्नी पर 350 रुपये और रिटर्न जर्नी पर 525 रुपये वसूले जाएंगे। इन वाहनों का मंथली पास 10540 रुपए में बनेगा। हम आपको बता दें कि रोहद टोल प्लाजा पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमानुसार 10 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले लोगों के प्राइवेट व्हीकल का पास डेढ़ सौ रुपए में बनाया जाता है। वही 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों का पास 300 रुपये प्रति माह के हिसाब से बनाया जाता है। रोहद टोल प्लाजा पर हर साल 1 सितंबर के दिन टोल टैक्स के रेट रिवाइज होते हैं। इस बार टोल की दरें बहुत कम बढ़ाई गई हैं इसलिए वाहन चालको को ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली।
बाइट:- बलबीर सिंह जनरल मैनेजर रोहन टोल प्लाजा।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:टोल टैक्स की बढ़ी हुई यह दरें आज रात 12:00 बजे से लागू हो गयी हैं। वाहन चालकों को सिंगल जर्नी पर कोई भी टोल टैक्स बढ़ाया नहीं गया है लेकिन रिटर्न जर्नी पर अब वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से 5 रूपये से लेकर 15 रुपये तक अधिक अदा करने होंगे। रोहद टोल प्लाजा के टोल टेक्स कलेक्शन काउंटरों पर नई रेट लिस्ट भी अपडेट भी कर दी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.