ETV Bharat / state

सामाजिक सद्भावना तिरंगा यात्रा का हुआ स्वागत, जाति-पाति को दूर करने के लिए निकाली गई यात्रा - hindi

दीनबंधु चौधरी छोटू राम विचार मंच के झज्जर जिले के अध्यक्ष अनिल खत्री और बीजेपी नेता प्रदीप कौशिक ने यात्रा का स्वागत किया. युवा संगठन बदलाव की ओर नाम की संस्था की तरफ से इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

सामाजिक सद्भावना तिरंगा यात्रा का हुआ स्वागत
author img

By

Published : Feb 5, 2019, 3:34 PM IST

सामाजिक सद्भावना तिरंगा यात्रा का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. दीनबंधु चौधरी छोटू राम विचार मंच के झज्जर जिले के अध्यक्ष अनिल खत्री और बीजेपी नेता प्रदीप कौशिक ने यात्रा का स्वागत किया. युवा संगठन बदलाव की ओर नामक संस्था द्वारा इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

संगठन के अध्यक्ष अशोक सिवाच का कहना है कि पिछले दिनों हरियाणा प्रदेश में भाईचारा बिल्कुल बिगड़ गया और लोग जाति-पाति के नाम पर बंट गए. इसी जाति-पाति की खाई को दूर करने के लिए प्रदेश भर के 110 युवा देशभक्त भाईचारे का संदेश देने के लिए साइकिल पर निकले हैं.

उन्होंने बताया कि यह यात्रा भिवानी से शुरू हुई थी और कल इसका समापन इंडिया गेट शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद होगा. जिसके बाद साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले सभी युवाओं को केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

सामाजिक सद्भावना तिरंगा यात्रा का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. दीनबंधु चौधरी छोटू राम विचार मंच के झज्जर जिले के अध्यक्ष अनिल खत्री और बीजेपी नेता प्रदीप कौशिक ने यात्रा का स्वागत किया. युवा संगठन बदलाव की ओर नामक संस्था द्वारा इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

संगठन के अध्यक्ष अशोक सिवाच का कहना है कि पिछले दिनों हरियाणा प्रदेश में भाईचारा बिल्कुल बिगड़ गया और लोग जाति-पाति के नाम पर बंट गए. इसी जाति-पाति की खाई को दूर करने के लिए प्रदेश भर के 110 युवा देशभक्त भाईचारे का संदेश देने के लिए साइकिल पर निकले हैं.

उन्होंने बताया कि यह यात्रा भिवानी से शुरू हुई थी और कल इसका समापन इंडिया गेट शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद होगा. जिसके बाद साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले सभी युवाओं को केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

रोहतक
हरियाणा लोकसभा सह प्रभारी विश्वास  सारंग का ब्यान
हम लोक सभा चुनाव के लिए तैयार है,
केंद्र सरकार के कार्य को देखते हुए काम कर रहे है,
हरियाणा में 10 में 10 सीट जितने के लिए काम करेंगे,
इस उद्देश्य के लिए बीजेपी सरकार को चुना था,
केंद्र की सरकार ने गरीब की सरकार केंद्र में विकास कार्य के 
भ्र्ष्टाचार मुक्त की छाप हरियाणा देखने को मिल रही है,
हमने विकास ,कल्याण सुशासन पर काम किया है,
नगर निगम चुनावो में बीजेपी की जीत हुई ,जनता ने हमारा साथ दिया जनता ने हमे आश्रीवाद दिया,
हमारी जींद उप चुनाव जीत हुई जींद चुनाव पर सब की नजर थी,
राहुल गांधी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के मुंह से झूठ निलकता था,
राहुल के प्रति गुस्सा जनता ने जींद में हरा कर प्रकट किया है,
हम दस की दस सीटे जितने की तैयारी है,
आगामी बीजेपी कार्यक्रमों की रूप रेखा के तहत काम किया जायगा,
दस लोकसभा है सभी को तीन क्लस्टर में बांटा गया है,
रोहतक और हिसार उम्मीदवार के नाम की एक परिक्रिया के तहत चयन होगा,

Download link 
7 files 
rohtak bjp meeting Byte Vishwash Sarang.wmv 
rohtak bjp meeting 1.wmv 
rohtak bjp meeting Byte Vishwash Sarang-3.wmv 
rohtak bjp meeting Byte Vishwash Sarang-2.wmv 
rohtak bjp meeting Byte Vishwash Sarang-4.wmv 
+ 2 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.