झज्जर: रविवार देर रात झज्जर के खेड़ी कुमार गांव में दो घरों में चोरों ने लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर (Theft In Jhajjar) दिया. चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे एक ही रात में चोरी की तीसरी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. हालांकि गांव वालों ने एक चोर को पकड़ लिया. जिसके बाद उसके बाकी साथी फरार हो गए.
जिस घर में चोरी की वारदात हुई उस घर की महिला ने बताया कि मैं, मेरे पति और दो बच्चे हैं. कल रात चोरी की घटना हुई. हमने सुबह 6:00 बजे उठकर देखा तो हमें चोरी का पता लगा. कितना सामान चोरी हुआ है इसका अभी कोई भी अंदाजा नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में गुरुद्वारे की गुल्लक तोड़ नगदी उड़ा ले गया चोर, सीसीटीवी में वारदात कैद
वहीं दूसरी घटना दूसरे घर में हुई उसके मालिक ने बताया कि दो घरों में चोरी की वारदात हुई है. तकरीबन 4 से 5 लाख की चोरी का अंदाजा लगाया जा रहा है. लगातार गांव में इस तरह की वारदात होने से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं. चोरों की संख्या पांच बताई जा रही है. पीड़ित ने बताया चोर हथियारों के साथ आए थे. उन्होंने बताया कि एक चोर को पकड़ लिया है और उसके पास से कारतूस भी मिले हैं. पुलिस को इस बारे में सूचना दी है. पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल कर रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP