झज्जर: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने सोमवार को टीकरी बॉर्डर पर किसानों के धरने का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को मास्क भी वितरित किए. किसानों से मिलकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आपके साथ.
सुशील गुप्ता ने कहा कि आज देश का किसान सड़कों पर आने पर मजबूर है. हालात ये है कि जिन किसानों को आज गुरुद्वारे में होना चाहिए था वो सड़कों पर है. सरकार झूठे आश्वासन दे रही है.
ये भी पढ़ें- पांचवें दिन भी सिंघु बॉर्डर पर डटे रहे किसान, अब दिल्ली घेराव की तैयारी
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों से वार्तालाप करें और इन्हें ठोस आश्वासन देकर उनकी मांगों को जल्द पूरा करें. आपको बता दें कि आज पांचवें दिन भी किसानों का आंदोलन टिकरी बॉर्डर पर जारी रहा. किसानों का एक सुर में यही कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती. तब तक वो यहीं बैठे रहेंगे.