चोरों ने एक दर्जन गांवों को बनाया निशाना, पुलिस ने नहीं की सुनवाई, विधायक के पास पहुंचे लोग - ताजा समाचार
पीड़ितों का कहना है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले उनके घरों में रात्रि में सोते समय कैमिकल सुंघाकर उन्हें बेहोश कर दिया जाता है उसके बाद ही चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है.
झज्जर: जिले के एक दर्जन गांव में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस को शिकायत करने के बावजूद न तो पीड़ितों को उचित आश्वासन मिला और न ही पुलिस ने चोरी की घटनाओं का कोई सुराग लगाया. बार-बार पुलिस से मिलने के बाद भी जब पीड़ितों की सुनवाई नहीं हुई तो सभी गांव के लोग एकत्रित होकर प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर हलके की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के पास पहुंचे और उन्हें अपनी व्यथा सुनाई. पीड़ितों की सुनने के बाद विधायक ने वहीं अपने निवास स्थान से एसपी से फोन पर बातचीत की. एसपी ने विधायक को इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- 'आर्टिकल 15' फिल्म का विरोध, कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शिकायत के लिए पहुंचे सभी लोगों का कहना था कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले उनके घरों में रात्रि में सोते समय कैमिकल सुंघाकर उन्हें बेहोश कर दिया जाता है. उसके बाद ही चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. पीड़ितों में सेना का जवान और सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है. इनका कहना था कि वह अपनी नौकरी करने के दौरान देश की रक्षा करे या फिर चोरों से अपने घरों को बचाए. विधायक भुक्कल ने इस मामले में उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन पीड़ितों को दिया है.
ये भी पढ़ें- 'राम रहीम को अगर पैरोल मिली तो कानून व्यवस्था बिगड़ने का बड़ा खतरा'
: पीडि़तोंं में फौजी व सिक्योरिटी गार्ड शामिल
: कैमिकल सुंघाकर बनाते है घरों को निशाना
: पुलिस ने नहीं की सुनवाई,विधायक के पास पहुंचे लोगBody:एंकर
झज्जर के ही करीब एक दर्जन गांव चोरों के निशाने पर थे। चोरों ने यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम भी दिया। लेकिन पुलिस को शिकायत करने के बावजूद न तो पीडि़तों को उचित आश्वासन मिला और न ही पुलिस ने चोरी की घटनाओं का कोई सुराग लगाया। बार-बार पुलिस से मिलने के बाद भी जब पीडि़तों की सुनवाई नहीं हुई तो सभी गांवों के लोग एकत्रित होकर प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर हलके की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के पास पहुंचे और उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। पीडि़तों की सुनने के बाद विधायक ने वहीं अपने निवास स्थान से एसपी से फोन पर बातचीत की। एसपी ने विधायक को इस मामले में कार्यवाहीं जल्द ही करने की बात कही है। विधायक को चोरी की इन घटनाओं की व्यथा सुनाने जो लोग पहुंचे थे उनमेें शाहजहांपुर का धर्मबीर,नवादा का रामफल,सिलानी का अनूप,सुबाना का कर्ण सिंह,कडौधा गांव का फौजी दिनेश,ग्वालीशन का राजेश,मारौत का संदीप,खेड़ी होशिदारपुर का अनिल व बिलोचपुरा का कृष्ण प्रमुख रूप से शामिल है। इन सभी के घरों को इसी माह चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों की नगदी व आभूषण चोरी कर लिए। इन सभी का कहना था कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने
से पहले उनके घरों मेें रात्रि में सोते समय कैमिकल सुंघाकर उन्हें बेहोश कर दिया जाता है उसके बाद ही चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। पीडि़तों में सेना का जवान व सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल है। इनका कहना था
कि वह अपनी नौकरी करने के दौरान देश की रक्षा करे या फिर चोरों से अपने घरों को बचाए। विधायक भुक्कल ने इस मामले में उचित कार्यवाहीं करवाने का आश्वासन पीडि़तों को दिया है।
बाइट- पीड़ित ग्रामीण
यह बोली विधायक:
जिस प्रकार से चोरी की घटनाएं झज्जर शहर या फिर गांवों में हो रही है। गरीब व फौजियों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। Conclusion:जोकि गलत है। पुलिस को चाहिए कि वह कार्यवाहीं करे। फौजी देश की रक्षा करेंगे या फिर अपने घरों की। इस बात का जवाब सरकार को भी देना चाहिए। सीएम मनोहर लाल जी के पास गृह मंत्रालय है। उन्हें इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए। पुलिस को भी पीडि़तों के चक्कर कटवाने की बजाय चोरों को पकडऩा चाहिए।
बाइट- पूर्व शिक्षा मंत्री झज्जर विधायक गीता भुक्क्ल
प्रदीप धनखड़
झज्जर