कुरुक्षेत्रः हरियाणा में इस साल अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की तर्ज पर भव्य रूप में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन होगा. 29 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ आदिबद्री से होगा. महोत्सव का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे. आयोजन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कुरुक्षेत्र की जिला उपयुक्त नेहा सिंह ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की.
पहली बार भव्य रूप से आयोजित होगा महोत्सवः हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि 29 जनवरी से उपमंडल पिहोवा में अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. वैसे तो यह महोत्सव हर वर्ष मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष गीता जयंती की तर्ज पर यह महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे.
स्कूल-कॉलेज के छात्र देंगे अपनी प्रस्तुतिः कुरुक्षेत्र की उपयुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 29 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान सरस मेले का भी आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में नगाड़ा, बीन पार्टी और अन्य लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
सरस्वती घाट पर हर शाम होगी आरतीः उपयुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन शाम में 6 बजे से 6ः30 बजे तक सरस्वती घाट पर आरती होगी. मेला ग्राउंड के मुख्य मंच पर शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जो शाम के 6ः30 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा.
4 फरवरी को महोत्सव का समापनः उपयुक्त ने बताया कि 30 जनवरी को हरियाणा कला परिषद द्वारा लोक नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके अतिरिक्त 31 जनवरी को कलाकारों के दल के द्वारा गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि 4 फरवरी तक चलने वाले अंरराराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दर्शकों को अपने साथ बांधे रखेंगी.