ETV Bharat / state

झज्जर: पीएम आवास योजना के तहत लगा कैम्प, 244 लाभार्थियों के कागजात की हुई जांच - झज्जर के लोगों की कागजातों की जानकारी

योजना के लाभ के तहत विभिन्न बैंकों में पालिका के माध्यम से ढाई सौ लोगों ने सब्सिडी का लाभ लेने के लिए लोन अप्लाई किया हुआ था. उन्हीं के कागजात की जांच के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया था. कैम्प में योजना को लाभ लेने वाले कई नए लोगों ने भी फार्म अप्लाई किए.

special camp about pm house policy in jhajjar
झज्जर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगा कैम्प
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:38 PM IST

झज्जर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को अपने मकान की रिपेयरिंग के लिए बैंकों सब्सिडी के तहत दिए जाने वाले लोन को लेकर बुधवार को झज्जर पालिका में एक कैम्प का आयोजन किया गया. कैम्प में मुख्य रूप से जिला अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने शिरकत की. कैम्प में आए बैंक के कर्मचारियों ने योजना का लाभ लेने वाले लोगों के कागजात की जांच की.

कैंप में दी गई कागजातों की जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि उक्त योजना को लाभ सभी पात्रों को समय रहते मिल सके. इसी के चलते इस कैम्प का आयोजन किया गया था. कैम्प में सभी के कागजा की जांच की गई. जिन लोगों के कागजात अधूरे थे, उन्हें कागजात के बारे में समझा कर अपने कागजात पूरे करने की बात कही गई.

झज्जर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगा कैम्प, देखिए वीडियो

योजना की सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मनीषा के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झज्जर, बेरी और बहादुरगढ़ में इस प्रकार के कैम्प लगाए जाने है. बुधवार को झज्जर पालिका में यह कैम्प लगाया गया था. सभी के कागजातों की जांच की गई है.

तीन कैटेगरी में बांटे गए हैं लाभार्थी
कई लोगों के कागजात पूरे कराए गए हैं और जिनके पूरे नहीं थे उन्हें पूरा करने को लेकर पूरी बात अच्छे और बेहरत ढंग से समझाया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने वालों के लिए तीन कैटेगिरी बनाई गई है. एक कैटेगिरी 6 लाख से कम आमदनी वालों की दूसरी 9 लाख से कम आमदनी वालों की और तीसरी कैटेगिरी 12 लाख से कम आमदनी वालों की रखी गई है. इनमें क्रमश: साढ़े 6 प्रतिशत, 4 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की सब्सिड़ी लाभ के रूप में देने के लिए ही कैटेगिरी बनाई गई है.

ये भी जाने- भिवानी: सीवर का पानी आने से परेशान हुए लोग, बूस्टिंग स्टेशन पर जड़ा ताला

कैम्प में आए बैंक के कर्मचारियों ने योजना का लाभ लेने वाले लोगों के कागजात की जांच की. योजना के लाभ के तहत विभिन्न बैंकों में पालिका के माध्यम से ढाई सौ लोगों ने सब्सिडी का लाभ लेने के लिए लोन अप्लाई किया हुआ था. उन्हीं के कागजात की जांच के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया था. कैम्प में योजना को लाभ लेने वाले कई नए लोगों ने भी फार्म अप्लाई किए.

झज्जर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को अपने मकान की रिपेयरिंग के लिए बैंकों सब्सिडी के तहत दिए जाने वाले लोन को लेकर बुधवार को झज्जर पालिका में एक कैम्प का आयोजन किया गया. कैम्प में मुख्य रूप से जिला अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने शिरकत की. कैम्प में आए बैंक के कर्मचारियों ने योजना का लाभ लेने वाले लोगों के कागजात की जांच की.

कैंप में दी गई कागजातों की जानकारी
इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि उक्त योजना को लाभ सभी पात्रों को समय रहते मिल सके. इसी के चलते इस कैम्प का आयोजन किया गया था. कैम्प में सभी के कागजा की जांच की गई. जिन लोगों के कागजात अधूरे थे, उन्हें कागजात के बारे में समझा कर अपने कागजात पूरे करने की बात कही गई.

झज्जर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगा कैम्प, देखिए वीडियो

योजना की सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मनीषा के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झज्जर, बेरी और बहादुरगढ़ में इस प्रकार के कैम्प लगाए जाने है. बुधवार को झज्जर पालिका में यह कैम्प लगाया गया था. सभी के कागजातों की जांच की गई है.

तीन कैटेगरी में बांटे गए हैं लाभार्थी
कई लोगों के कागजात पूरे कराए गए हैं और जिनके पूरे नहीं थे उन्हें पूरा करने को लेकर पूरी बात अच्छे और बेहरत ढंग से समझाया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने वालों के लिए तीन कैटेगिरी बनाई गई है. एक कैटेगिरी 6 लाख से कम आमदनी वालों की दूसरी 9 लाख से कम आमदनी वालों की और तीसरी कैटेगिरी 12 लाख से कम आमदनी वालों की रखी गई है. इनमें क्रमश: साढ़े 6 प्रतिशत, 4 प्रतिशत और 4 प्रतिशत की सब्सिड़ी लाभ के रूप में देने के लिए ही कैटेगिरी बनाई गई है.

ये भी जाने- भिवानी: सीवर का पानी आने से परेशान हुए लोग, बूस्टिंग स्टेशन पर जड़ा ताला

कैम्प में आए बैंक के कर्मचारियों ने योजना का लाभ लेने वाले लोगों के कागजात की जांच की. योजना के लाभ के तहत विभिन्न बैंकों में पालिका के माध्यम से ढाई सौ लोगों ने सब्सिडी का लाभ लेने के लिए लोन अप्लाई किया हुआ था. उन्हीं के कागजात की जांच के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया था. कैम्प में योजना को लाभ लेने वाले कई नए लोगों ने भी फार्म अप्लाई किए.

Intro:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगा कैम्प
: पालिका में उमड़ा लाभ लेने वालों का हजूम
: 244 लोगों के कागजात की हुई जांचBody:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को अपने मकान की रिपेयरिंग के लिए बैंकों सबसीडी के तहत दिए जाने वाले लोन को लेकर बुधवार को झज्जर पालिका में एक कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मुख्य रूप से जिला अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने शिरकत की। कैम्प में आए बैंक के कर्मचारियों ने योजना का लाभ लेने वाले लोगों के कागजात की जांच की। योजना के लाभ के तहत विभिन्न बैंकों में पालिका के माध्यम से ढाई सौ लोगों ने सबसीडी का लाभ लेने के लिए लोन अप्लाई किया हुआ था। उन्हीं के कागजात की जांच के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया था। कैम्प में योजना को लाभ लेने वाले कई नए लोगों ने भी फार्म अप्लाई किए। इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि उक्त योजना को लाभ सभी पात्रों को समय रहते मिल सके। इसी के चलते इस कैम्प का आयोजन किया गया था। कैम्प में सभी के कागजा की जांच की गई। जिन लोगों के कागजात
अधूरे थे,उन्हें कागजात के बारे में समझा कर अपने कागजात पूरे करने की बात कही गई। योजना की सहायकत प्रोजैक्ट अधिकारी मनीषा के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झज्जर,बेरी व बहादुरगढ़ में इस प्रकार के
कैम्प लगाए जाने है। बुधवार को झज्जर पालिका में यह कैम्प लगाया गया था। सभी के कागजातों की जांच की गई है। कईयों के कागजात पूरे कराए गए है और जिनके पूरे नहीं थे उन्हें पूरा करने को लेकर पूरी बात अच्छे व बेहरत ढंग से समझाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने वालों के लिए तीन कैटेगिरी बनाई गई है। एक कैटेगिरी 6 लाख से कम आमदनी वालों की दूसरी 9 लाख से कम आमदनी वालों की व तीसरी कैटेगिरी 12 लाख से कम आमदनी वालों की रखी गई है। इनमें क्रमश: साढ़े 6 प्रतिशत, 4 प्रतिशत व 4 प्रतिशत की सबसीड़ी लाभ रूप में देने के लिए ही कैटेगिरी बनाई गई है।
बाइट- पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी उमेश कुमार
बाइट- प्रधानमत्री आवास योजना अधिकारी मनीषा सिटी ऑफिसर
प्रदीप धनखड़
झज्जर।Conclusion:कैम्प में आए बैंक के कर्मचारियों ने योजना का लाभ लेने वाले लोगों के कागजात की जांच की। योजना के लाभ के तहत विभिन्न बैंकों में पालिका के माध्यम से ढाई सौ लोगों ने सबसीडी का लाभ लेने के लिए लोन अप्लाई किया हुआ था। उन्हीं के कागजात की जांच के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया था। कैम्प में योजना को लाभ लेने वाले कई नए लोगों ने भी फार्म अप्लाई किए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.