झज्जर: शराब के नशे में धुत एक बेटे ने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि बाप बेटे को शराब पीने से रोकता था. बेटे को टोका-टाकी पसंद नहीं थी.
घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मृतक के बेटे सहित तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गांव मदाना निवासी मृतक ओमप्रकाश के दो बेटे हैं. छोटा बेटा अनिल आवारा और शराब का आदी है. जिसके चलते ओमप्रकाश और अनिल का अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस में दर्ज शिकायत अनुसार बीती देर रात अनिल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर आया. ये लोग शराब की बोतल लिए हुए थे. घर की छत पर चले गए.
कुछ देर बाद ओमप्रकाश घर आया और उसने अपने बड़े बेटे से अनिल के बारे में पूछा. ओमप्रकाश को बताया गया कि अनिल अपने दोस्तों के साथ छत पर है. वे शराब की बोतल लिए हुए हैं. यह सुनकर ओमप्रकाश छत पर गया. पुलिस का कहना है कि छत पर अनिल व ओमप्रकाश के बीच कहासुनी हुई.
बेटे अनिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता का गला घोटकर मार दिया. मृतक के गले पर रस्सी के निशान व पैरों पर चोटों के निशान मिले हैं. हत्या करने के बाद अनिल व उसके दो दोस्त शव को नीचे लाए और चारपाई पर डालकर भाग गए.