ETV Bharat / state

शराब पीने से रोकने पर नशे में धुत बेटे ने की पिता की हत्या - हरियाणा

शराब के आदी बेटे ने पिता के साथ कहासुनी होने पर दो दोस्तों के साथ शराब के नशे में अपने पिता की हत्या कर दी.

शवगृह
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 5:04 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 8:33 AM IST

झज्जर: शराब के नशे में धुत एक बेटे ने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि बाप बेटे को शराब पीने से रोकता था. बेटे को टोका-टाकी पसंद नहीं थी.

घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मृतक के बेटे सहित तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गांव मदाना निवासी मृतक ओमप्रकाश के दो बेटे हैं. छोटा बेटा अनिल आवारा और शराब का आदी है. जिसके चलते ओमप्रकाश और अनिल का अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस में दर्ज शिकायत अनुसार बीती देर रात अनिल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर आया. ये लोग शराब की बोतल लिए हुए थे. घर की छत पर चले गए.

कुछ देर बाद ओमप्रकाश घर आया और उसने अपने बड़े बेटे से अनिल के बारे में पूछा. ओमप्रकाश को बताया गया कि अनिल अपने दोस्तों के साथ छत पर है. वे शराब की बोतल लिए हुए हैं. यह सुनकर ओमप्रकाश छत पर गया. पुलिस का कहना है कि छत पर अनिल व ओमप्रकाश के बीच कहासुनी हुई.

बेटे अनिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता का गला घोटकर मार दिया. मृतक के गले पर रस्सी के निशान व पैरों पर चोटों के निशान मिले हैं. हत्या करने के बाद अनिल व उसके दो दोस्त शव को नीचे लाए और चारपाई पर डालकर भाग गए.

झज्जर: शराब के नशे में धुत एक बेटे ने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि बाप बेटे को शराब पीने से रोकता था. बेटे को टोका-टाकी पसंद नहीं थी.

घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मृतक के बेटे सहित तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गांव मदाना निवासी मृतक ओमप्रकाश के दो बेटे हैं. छोटा बेटा अनिल आवारा और शराब का आदी है. जिसके चलते ओमप्रकाश और अनिल का अक्सर झगड़ा होता था. पुलिस में दर्ज शिकायत अनुसार बीती देर रात अनिल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर आया. ये लोग शराब की बोतल लिए हुए थे. घर की छत पर चले गए.

कुछ देर बाद ओमप्रकाश घर आया और उसने अपने बड़े बेटे से अनिल के बारे में पूछा. ओमप्रकाश को बताया गया कि अनिल अपने दोस्तों के साथ छत पर है. वे शराब की बोतल लिए हुए हैं. यह सुनकर ओमप्रकाश छत पर गया. पुलिस का कहना है कि छत पर अनिल व ओमप्रकाश के बीच कहासुनी हुई.

बेटे अनिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता का गला घोटकर मार दिया. मृतक के गले पर रस्सी के निशान व पैरों पर चोटों के निशान मिले हैं. हत्या करने के बाद अनिल व उसके दो दोस्त शव को नीचे लाए और चारपाई पर डालकर भाग गए.

शराब के नशे में बेटे ने की पिता की हत्या
दो दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को  अंजाम
झज्जर
एंकर
शराब के नशे में एक बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। कहा जा रहा है की बाप बेटे को शराब पीने से रोकता था और उसे ये टोका-टाकी पसंद नहीं थी। मामले की सूचना आज करीब 11 बजे पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने मृतक के बेटे सहित तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
गांव मदाना  निवासी मृतक ओमप्रकाश के दो बेटे हैं। छोटा बेटा अनिल आवारा किस्म का है और शराब का आदी है। जिसके चलते ओमप्रकाश व अनिल का अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस में दर्ज शिकायत अनुसार बीती देर रात अनिल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर आया। ये लोग शराब की बोतल लिए हुए थे और घर की छत पर चले गए। कुछ देर बाद ओमप्रकाश घर आया और उसने अपने बड़े  बेटे जोकि कुछ मंदबुद्धि है, से अनिल के बारे में पूछा। ओमप्रकाश को बताया गया की अनिल अपने दोस्तों के साथ छत पर है और वे शराब की बोतल लिए हुए हैं। यह सुनकर ओमप्रकाश छत पर गया। पुलिस का कहना है की छत पर अनिल व ओमप्रकाश के बीच कहासुनी हुई और अनिल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता का गला घोटकर मार दिया। मृतक के गले पर रस्सी के निशान व पैरों पर चोटों के निशान मिले हैं। हत्या करने के बाद अनिल व उसके दो दोस्त् शव को नीचे लाए और चारपाई पर लिटाकर भाग गए। मृतक के भाई बलजीत का कहना है की सुबह करीब 10 बजे उसके भाई का मंदबुद्धि बेटा उसके घर आया और पूछने पर बताया की पिता तो अभी तक सो रहे हैं। यह सुनकर उसे हैरानी हुई और वह भाई के घर की ओर भागा। वहां जाकर देखा तो पाया की उसका भाई ओमप्रकाश मरा हुआ पड़ा था। उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जांच आरम्भ कर दी। पुलिस का कहना है की मृतक के बेटे अनिल व दो उसके अन्य दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 
बाइट-जांच अधिकारी पवन एएसआई
बाइट-मृतक का भाई बलजीत
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर

Link----------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/a049b98b0bcd60fa310cd3a9bf76e7f620190329103716/69d5c536d79c57d7eb4cb183c10c9e2e20190329103716/3b4f6b
6 files 
jhajjar bete ne ki apne pita ki hatya shot-1.mp4 
jhajjar bete ne ki apne pita ki hatya byte- baljit.mp4 
jhajjar bete ne ki apne pita ki hatya shot-2.mp4 
jhajjar bete ne ki apne pita ki hatya byte-police asi pawan.mp4 
jhajjar bete ne ki apne pita ki hatya shot-4.mp4 
jhajjar bete ne ki apne pita ki hatya shot-3.mp4 

Last Updated : Mar 30, 2019, 8:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.