झज्जर: जिले की स्नेहा वर्मा ने मिसेज हरियाणा का खिताब जीतकर प्रदेशभर में जिले का नाम रोशन किया है. स्नेहा ने गुरूग्राम में आयोजित सुंदरता प्रतियोगिता में मिसेज हरियाणा-2019 का खिताब अपने नाम किया है. स्नेहा झज्जर के गिजारोध गांव की बहू हैं. गांव पहुंचने पर स्नेहा का जोरदार स्वागत किया गया.
प्रदेश के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने गिजाड़ौद में स्नेहा वर्मा के सम्मान में आयोजित समारोह में पहुंचकर मिसेज हरियाणा 2019 की विजेता बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि स्नेहा वर्मा ने मिसेज हरियाणा-2019 का खिताब जीतकर अपने गांव गिजारोध, बादली विधानसभा क्षेत्र और जिला झज्जर का पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है.
कृषि मंत्री ने स्नेहा वर्मा का सम्मान करते हुए कहा कि हम कामना करते हैं कि स्नेहा वर्मा सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए मिसेज इंडिया और मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. कृषि मंत्री ने स्नेहा वर्मा को अपने ऐच्छिक कोष से 21 हजार रुपये की इनामी राशि दी है.