ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में व्यापारियों ने किया हंगामा, बोले- आंदोलन की आड़ में हो रही लूट की कोशिश - झज्जर क्राइम न्यूज

व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को बाजार बंद रखा और रोष प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि बाजार में हो रही चोरी की वारदात को पंजाब से आए किसान ही अंजाम दे रहे हैं.

Bahadurgarh Shopkeepers farmers looting
बहादुरगढ़ में व्यापारियों का हंगामा, बोले- आंदोलन की आड़ में लूट का प्रयास कर रहें हैं किसान
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 3:01 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे किसानों की वजह से अब स्थानीय निवासियों की समस्या बढ़ने लगी हैं. सोमवार देर रात शहर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया गया. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने धरने पर बैठे पंजाब के किसानों पर लूट की कोशिश के आरोप लगाए हैं.

व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को बाजार बंद रखा और रोष प्रदर्शन किया, जिसके बाद बहादुरगढ़ के एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत और उन्हें जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

बहादुरगढ़ में व्यापारियों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना में पैसे और जेवर पर हाथ साफ कर चोर फरार

दुकानदारों का कहना था कि जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है. तब से ही बाजारों में अपराधिक घटनाएं शुरू हो गई हैं. ये घटनाएं हर रोज बढ़ रही हैं जिनको रोकने के लिए उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और बाकियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम फ्लाइंग रेड: गुजरात की कंपनी के लेबल लगाकर मार्केट में बेची जा रही थी दवाई

शहर के मुख्य बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों में डर का माहौल है. व्यापारियों का कहना है कि ये वारदात पंजाब से आए किसानों ने ही की है उन्हें पहले भी पकड़ा गया था. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम और डीएसपी ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि रात के समय बाजारों में गश्त बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: पानीपत: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने तीन सगी बहनों पर किया हमला

प्रशासन भले ही जांच का दावा कर रहा है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि किसान आंदोलन में ये लोग कैसे शामिल हुए और इतने दिनों से कैसे वहां ठहरे हुए हैं. आखिर क्यों किसान आंदोलन की आड़ में लूट की योजना बनाई जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो वो बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

झज्जर: बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे किसानों की वजह से अब स्थानीय निवासियों की समस्या बढ़ने लगी हैं. सोमवार देर रात शहर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया गया. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने धरने पर बैठे पंजाब के किसानों पर लूट की कोशिश के आरोप लगाए हैं.

व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को बाजार बंद रखा और रोष प्रदर्शन किया, जिसके बाद बहादुरगढ़ के एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत और उन्हें जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

बहादुरगढ़ में व्यापारियों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना में पैसे और जेवर पर हाथ साफ कर चोर फरार

दुकानदारों का कहना था कि जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है. तब से ही बाजारों में अपराधिक घटनाएं शुरू हो गई हैं. ये घटनाएं हर रोज बढ़ रही हैं जिनको रोकने के लिए उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और बाकियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सीएम फ्लाइंग रेड: गुजरात की कंपनी के लेबल लगाकर मार्केट में बेची जा रही थी दवाई

शहर के मुख्य बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों में डर का माहौल है. व्यापारियों का कहना है कि ये वारदात पंजाब से आए किसानों ने ही की है उन्हें पहले भी पकड़ा गया था. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम और डीएसपी ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि रात के समय बाजारों में गश्त बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: पानीपत: छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने तीन सगी बहनों पर किया हमला

प्रशासन भले ही जांच का दावा कर रहा है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि किसान आंदोलन में ये लोग कैसे शामिल हुए और इतने दिनों से कैसे वहां ठहरे हुए हैं. आखिर क्यों किसान आंदोलन की आड़ में लूट की योजना बनाई जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो वो बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.