झज्जर/बहादुरगढ़: सात साल के कुनाल का मौत को मात देकर जिंदा (dead child alive bahadurgarh) हो जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. कुनाल के परिवार वाले इसे भगवान का करिश्मा ही मान रहे हैं. आखिर कैसे ठीक अंतिम संस्कार से पहले कुनाल की बंद पड़ी सांसें चलने लगी? आखिर उस रात की पूरी कहानी क्या थी? ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने कुनाल के दादा और दादी से बातचीत की.
कुनाल के दादा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि सभी लोग कुनाल के जिंदा होने की उम्मीद खो चुके थे. अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी की जा चुकी थी, लेकिन कुनाल की मां को पूरा विश्वास था कि उसका बच्चा लौट आएगा. उसे विश्वास था कि कुनाल अभी बोलने लगेगा. यही वजह थी कि कुनाल की मां बार-बार कुनाल को पुकार रही थी. उसे उठाने की कोशिश कर रही थी.
क्या हुआ था उस रात?
कुनाल के दादा के मुताबिक उनकी बहू यानी कुनाल की मां ने बच्चे को हिलाया और उसका हाथ बच्चे की छाती पर जा लगा. इस बीच कुनाल की मां को एहसाल हुआ कि कुनाल की धड़कने चल रही हैं. जिसके बाद उन्होंने वहां खड़े लोगों को ये बात बताई. पहले तो किसी ने उसकी बात नहीं मानी, लेकिन बार-बार जिद करने पर जब बच्चे की छाती को छुआ गया तो वाकई एहसाल हुआ कि बच्चे की धड़कन चल रही है.
ये भी पढ़िए: कलेजे के टुकड़े को यमराज से छीन लाई मां, डॉक्टरों ने घोषित कर दिया था मृत
इसके बाद कुनाल के पिता ने कुनाल की छाती को जोर-जोर से दबाया. छाती दबाने के बाद कुनाल की उंगलियों में थोड़ी सी हरकत हुई. बच्चे की उंगलियां हिलती देख सभी लोग हैरान हो गए. इसके बाद कुनाल के पिता ने आखिरी कोशिश करते हुए अपने मुंह से कुनाल के मुंह में काफी देर तक सांस भरी. कुनाल के पिता ऐसा कर ही रहे थे कि इस बीच कुनाल ने अपने पिता का कान जोर से काट दिया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: व्यापारी को बिजली विभाग ने भेजा 90 करोड़ का बिल, मैसेज देखते ही उड़ गए होश
कुनाल को होश में आता देख सभी के मुरझाए चेहरे फिर से खिल उठे. आनन-फानन में कुनाल को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बोला कि कुनाल के बचने की संभावना सिर्फ 10 से 20 प्रतिशत है. बेहतर इलाज के लिए उसे किसी बड़े अस्पताल ले जाना होगा. इसके बाद कुनाल को दूसरे बड़े अस्पताल ले जाया गया. जहां कुनाल 8 दिन आईसीयू और 7 दिन सामान्य वार्ड में रहा. जिसके बाद कुनाल को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
अब पूरी तरह से स्वस्थ है कुनाल
अब कुनाल पूरी तरह से स्वस्थ है. वो आम बच्चों की तरह हंस-बोल रहा है. हां, आईसीयू में रहने की वजह से कुनाल के शरीर में थोड़ी कमजोरी जरूर है, लेकिन वो कमजोरी भी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगी. वाकई कुनाल की मौत को मात देकर वापस जिंदा होने की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं है.