ETV Bharat / state

बुढ़ापा पेंशन पाने के लिए बुजुर्ग हो रहे परेशान, घंटों धूप में बैठकर करते हैं इंतजार

झज्जर में इन दिनों जिलेभर के विभिन्न गांवों के बुजुर्ग अपनी बुढ़ापा पेंशन बनवाने को लेकर काफी परेशान है. पेंशन बनवाने के लिए बुजुर्ग अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन न तो उनकी पेंशन बन पा रही है और ना ही उन्हें अधिकारियों व सम्बंधित विभाग द्वारा कोई संतोषजनक जवाब ही दिया जा रहा है.

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 12:47 PM IST

old age pension

झज्जर: सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग जिला मुख्यालय रोज आते हैं और बैरंग ही वापस लौट जाते हैं. ऐसा नहीं है कि ये बुजुर्ग पेंशन बनवाने के पात्र नहीं हैं. उनके पास अपनी आयु का स्कूल सार्टिफिकेट है, लेकिन फिर भी विभागीय कर्मचारी केवल डॉक्टर्स से ही आयु प्रमाण दिए जाने की बात कह रहे हैं.

यहां देखें वीडियो.

बुजुर्गों का कहना है कि वो नागरिक अस्पताल में भी सैकड़ों की संख्या में सुबह सात बजे आते हैं. लेकिन चिकित्सकों की लेट लतीफी के कारण उन्हें चिकित्सकों द्वारा भी कोई आयु प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है. पूरा दिन बुजुर्ग धूप में बैठकर चिकित्सकों का इंतजार करते हैं, लेकिन परेशानी के अलावा उनके हाथ कुछ नहीं आ रहा है.

सरकार सुशासन के लाख दावे कर रही है लेकिन यहां देखने पर पता चलता है कि सरकार के दावे शायद खोखले हैं, नहीं तो ये बुजुर्ग इस तरह कांपते हुए पैरों से जला देने वाली गर्मी में घंटों यूं अधिकारियों के चक्कर ना काटते.

झज्जर: सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग जिला मुख्यालय रोज आते हैं और बैरंग ही वापस लौट जाते हैं. ऐसा नहीं है कि ये बुजुर्ग पेंशन बनवाने के पात्र नहीं हैं. उनके पास अपनी आयु का स्कूल सार्टिफिकेट है, लेकिन फिर भी विभागीय कर्मचारी केवल डॉक्टर्स से ही आयु प्रमाण दिए जाने की बात कह रहे हैं.

यहां देखें वीडियो.

बुजुर्गों का कहना है कि वो नागरिक अस्पताल में भी सैकड़ों की संख्या में सुबह सात बजे आते हैं. लेकिन चिकित्सकों की लेट लतीफी के कारण उन्हें चिकित्सकों द्वारा भी कोई आयु प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है. पूरा दिन बुजुर्ग धूप में बैठकर चिकित्सकों का इंतजार करते हैं, लेकिन परेशानी के अलावा उनके हाथ कुछ नहीं आ रहा है.

सरकार सुशासन के लाख दावे कर रही है लेकिन यहां देखने पर पता चलता है कि सरकार के दावे शायद खोखले हैं, नहीं तो ये बुजुर्ग इस तरह कांपते हुए पैरों से जला देने वाली गर्मी में घंटों यूं अधिकारियों के चक्कर ना काटते.

Intro:बुढ़ापा पेंशन बनवाने को लेकर झज्जर में बुजुर्ग परेशान
अधिकारियों के और संबंधित विभाग के काट रहे चक्कर
उम्र का सर्टिफिकेट होने के बावजूद भी नहीं बन पा रही बुढ़ापा पेंशन
डॉक्टर लिखेंगे तो ही मानी जाएगी बुजुर्ग की असली उम्र
पूरा दिन धूप में बैठकर अपनी पेंशन बनवाने के लिए करते रहते हैं इंतजारBody:एंकर
झज्जर में इन दिनों जिलाभर के विभिन्न गांवों के बुजुर्ग अपनी बुढ़पा पेंशन बनवाने को लेकर काफी परेशान है। पेंशन बनवाने के लिए बुजुर्ग अधिकारियों के चक्कर काट रहे है,लेकिन न तो उनकी पेंशन हीं बन पा रही है और न ही उन्हें अधिकारियों व सम्बंधित विभाग द्वारा कोई
संतोष जनक जवाब ही दिया जा रहा है। सैंकड़ों की संख्या में बुजुर्ग जिला मुख्ययालय प्रतिरोज आते है और बैंरग ही वापिस लौट जाते है। ऐसा नहीं है कि यह बुजुर्ग पेंशन बनवाने के पात्र नहीं है,उनके पास अपनी आयु का स्कूल सार्टिफिकेट भी है,लेकिन विभागीय कर्मचारी केवल डाक्टरों से ही आयु प्रमाण दिए जाने की बात कह रहे है। यह बुजुर्ग नागरिक अस्पताल में भी सैंकड़ों की संख्या में सुबह सात बजे आते है,लेकिन चिकित्सकों की लेट लतीफी के कारण उन्हें चिकित्सकों द्वारा भी कोई आयु प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। पूरा दिन बुजुर्ग धूप में बैठकर चिकित्सकों का इंतजार करते है,लेकिन परेशानी के अलावा उनके हाथ कुछ नहीं आ रहा है। भापडौदा गांव से आए सूरज ने तो यहां तक कहा कि उसके माता-पिता काफी दिनों से अंधे है,लेकिन फिर भी उनकी पेंशन नहीं बन पा रही है। Conclusion:बार-बार वह अधिकारियों के चक्कर काट रहे है,लेकिन न तो उनकी समस्या का समाधान हो रहा है और न हीं उन्हें कोई संतोष जनक जवाब दिया जा रहा है।
बाइट- बिमला ,दलबीर ,गिंदौड़ी ,हजारी ,कुलदीप,राजबीर,रमेश ,सूरज
प्रदीप धनखड़
झज्जर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.