ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ नगर परिषद में करोड़ों का घोटाला! 'सफाई टेंडर्स के नाम पर हो रही है लूट' - Haryana News

वार्ड नंबर 30 की महिला पार्षद नीना राठी का आरोप है कि विधायक रमेश कौशिक और नगर परिषद की चेयरमैन शीला राठी लाखों रुपये का हेर-फेर कर रहे हैं.

बहादुरगढ़ नगर परिषद घोटाला
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 8:26 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ नगर परिषद में सफाई के नाम पर लूट मची हुई है. विधायक नरेश कौशिक की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला हो रहा है. बावजूद इसके बहादुरगढ़ में हर जगह कूड़े के ढेर दिखते हैं. ये गंभीर आरोप वार्ड नंबर 30 की महिला पार्षद नीना राठी लगा रही हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

नीना का कहना है कि बीजेपी विधायक रमेश कौशिक और नगर परिषद की चेयरमैन शीला राठी लाखों रुपये का हेर-फेर कर रहे हैं. उनका कहना है कि तीन साल पहले तक शहर और नालों की सफाई के लिए 40 लाख का खर्च आता था जो अब बढ़कर 2 करोड़ 25 लाख हो गया.

नीना राठी ने जानकारी दी कि नगर परिषद ने सेक्टरों की सफाई के लिए 40 लाख, रात को सफाई के नाम पर 40 लाख, वार्डों की सफाई के नाम पर 10 लाख और हर घर से कूड़ा उठाकर डंपिंग स्टेशन पर डालने के नाम पर 40 लाख का टेंडर दिया हुआ है.


हालांकि विधायक नरेश कौशिक का कहना है कि टेंडर ऑनलाइन पास होते हैं. जब टेंडर पास हो रहे थे तब कहां थी नीना राठी. उनके आरोप बेबुनियाद हैं. नगर परिषद में पार्दर्शिता के साथ काम किया जा रहा है.

झज्जर: बहादुरगढ़ नगर परिषद में सफाई के नाम पर लूट मची हुई है. विधायक नरेश कौशिक की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला हो रहा है. बावजूद इसके बहादुरगढ़ में हर जगह कूड़े के ढेर दिखते हैं. ये गंभीर आरोप वार्ड नंबर 30 की महिला पार्षद नीना राठी लगा रही हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

नीना का कहना है कि बीजेपी विधायक रमेश कौशिक और नगर परिषद की चेयरमैन शीला राठी लाखों रुपये का हेर-फेर कर रहे हैं. उनका कहना है कि तीन साल पहले तक शहर और नालों की सफाई के लिए 40 लाख का खर्च आता था जो अब बढ़कर 2 करोड़ 25 लाख हो गया.

नीना राठी ने जानकारी दी कि नगर परिषद ने सेक्टरों की सफाई के लिए 40 लाख, रात को सफाई के नाम पर 40 लाख, वार्डों की सफाई के नाम पर 10 लाख और हर घर से कूड़ा उठाकर डंपिंग स्टेशन पर डालने के नाम पर 40 लाख का टेंडर दिया हुआ है.


हालांकि विधायक नरेश कौशिक का कहना है कि टेंडर ऑनलाइन पास होते हैं. जब टेंडर पास हो रहे थे तब कहां थी नीना राठी. उनके आरोप बेबुनियाद हैं. नगर परिषद में पार्दर्शिता के साथ काम किया जा रहा है.

Intro:नगर परिषद बहादुरगढ में सफाई के नाम पर हो रही है लूट।
पांच अलग अलग टेंडरो के जरिये ठेकेदार को हो रहा 2करोड़ का भुगतान।
महिला पार्षद नीना सतपाल राठी और सीमा वजीर राठी ने लगाए आरोप।
नगर परिषद की बैठक में सफाई के नाम करीब 6 प्रस्ताव और कर दिए पारित।
सफाई के यूजर चार्ज को भी नगर परिषद बोर्ड ने दी थी मंजूरी।
19 जुलाई की बैठक में पारित प्रस्ताव की शर्तें ठेकेदार पर पहलेसे के ही हैं लागू।
नगर परिषद ठेकेदार से काम कराने की बजाय नए ठेके देने का कर रही है काम।
महिला पार्षदों ने सफाई के नाम पर मची लूट के विरोध में धरने प्रदर्शन की दी चेतवानी।
नगर परिषद चैयरपर्सन और भाजपा विधायक पर मिलीभगत कर सफाई के नाम पर लूट का लगाया आरोप।
Body:बहादुरगढ़ नगर परिशद में सफाई के नाम पर लूट मची हुई है। आरोप है कि भाजपा विधायक नरेश कौषिक और कांग्रेस चेयरपर्सन शीला राठी मिलकर नगर परिशद के खजाने की सफाई कर रहे हैं। करीब तीन साल पहले तक शहर की सफाई के नाम पर करीब 40 लाख खर्च होते थे। लेकिन अब वो खर्च बढ़कर 2 करोड़ 25 लाख रूप्ये हो गया है। स्वच्छता अभियान और सफाई के नाम पर लूट अभी बाकि है। शायद इसीलिये नगर परिशद ने 19 जुलाई की बैठक में पाचं ऐसे प्रस्ताव पास कर दिये जो पहले से ही सफाई ठेकेदार की षर्तों में शामिल है। मतलब ये कि जो काम पहले से ही ठेकेदार को दिया हुआ है अब उसी काम का दूसरा ठेका लग सकता है। हालांकि सफाई का सच ये है कि शहर में आज भी हर वक्त कूड़े के ढेर नजर आते हैं। नगर परिशद की महिला पार्शदों ने इसका विरोध किया है। और इस लूट के खिलाफ धरना प्रर्दषन की चेतावनी भी दी है।

घोटालों के लिये अक्सर सुर्खियों में रहने वाली नगर परिशद बहादुरगढ़ के खजाने की भारी लूट मची हुई है। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान और शहर की सफाई के नाम पर पिछल तीन साल सफाई का खर्च साढ़े पांच गुना बढ़ चुका है। तीन साल पहले तक शहर और नालों की सफाई के साथ घर घर से कूड़ा उठाने के नाम पर करीब 40 लाख रूप्ये खर्च होते थे । लेकिन कांग्रेस की चेयरपर्सन बनने के बाद सफाई का ये खर्च बढ़कर 2 करोड़ 25 लाख रूप्ये हो गया है। बावजूद इसके शहर में आज भी हर वक्त जगह जगह कूड़े के ढेर पड़े रहते हैं। लूट का अंत यहीं नही हुआ है। अब एक और नई लूट की इबारत लिख दी गई है। 19 जुलाई की बैठक में सफाई से सम्बंधित 6 और नये प्रस्ताव पास कर दिये। हालांकि जो प्रस्ताव पास हुये हैं वो षर्तों के रूप में सफाई ठेकेदार पर पहले से ही लागू हैं। नगर परिशद की महिला पार्शद नीना सतपाल राठी और सीमा वजीर राठी ने इसका विरोध किया है और धरने प्रर्दशन की चेतावनी भी दी है।
बाईट नीना सतपाल राठी पार्शद वार्ड 30।

सफाई के नाम पर हो रही इस लूट को हम सिलसिलेवार समझाते हैं। पहले ये जान लीजिये की सफाई के नाम पर 2 करोड़ 25 लाख कैसे खर्च किये जा रहे हैं। नगर परिशद सेक्टरों की सफाई के लिये 40 लाख, नालों की सफाई के लिये भी 40 लाख, रात को सफाई के नाम पर 40 लाख , 10 वार्डों की सफाई के नाम पर 40 लाख और हर घर से कूडा उठाकर डम्पिंग स्टेषन पर डालने के नाम पर 40 लाख का टेंडर दे रखा है। इसके अलाख करीब 225 अनुबंधित सफाई कर्मचारियों पर 20 लाख और नगर परिशद के करीब 50 पक्के सफाई कर्मचारियों और ड्राईवरों पर करीब 5 लाख रूप्ये खर्च किये जा रहे हैं। अब जानिये 19 जुलाई को नगर परिशद की बैठक में पारित प्रस्ताव । प्रस्ताव संख्या 42 में सेक्टरों की साफ सफाई का ठेका छोड़ने का प्रस्ताव पास किया है। जबकि जॉब नम्बव 747 के अनुसार ये ठेका पहले ही छोड़ रखा है जिस पर 40 लाख नगर परिशद खर्च कर रही है।प्रस्ताव नम्बर 21 के माध्यम से सफाई के लिये मैकेनिकल मशीन खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया है। जबकि अगस्त 2018 में छोड़े गये ठेके के सेक्शन तीन में ये षर्त है कि सफाई के लिये मषीन की व्यवस्था खुद ठेकेदार को करनी है। प्रस्ताव नम्बर 28 में मोबाईल टॉयलेट खरीदने की बात है जबकि पहले खरीदे हुये मोबाईल टॉयलेट बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। प्रस्ताव नम्बर 11 में कंस्ट्रक्षन एंड डिमोलिषन वेस्ट के निश्पादन के लिये प्रस्ताव पास किया गया है। जबकि सेक्शन 3 की षर्त में ये काम सफाई ठेकेदार को करना है। ऐसे ही कई प्रस्ताव है जो ठेकेदार को गैर जरूरी फायदा पहुंचाने के लिये पास किये गये लगते है। वार्ड 30 की पार्शद नीना सतपाल राठी ने भाजपा विधायक नरेश कौषिक और कांग्रेस चेयरपर्सन शीला राठी पर इस लूट को ठेकेदार से मिलकर अंजाम देने के आरोप लगाये हैं।
बाईट नीना सतपाल राठी।

सफाई के नाम पर नगर परिशद के खजाने की हो रही लूट और महिला पार्शदों के आरोप बेहद संगीन है। लेकिन भाजपा विधायक इन आरोपों का सटीक जवाब देने की बजाय इसे कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी कह कर टाल रहे हैं। उनका कहना है कि उनका इससे कोई लेनादेन नही है। उन्होंने कहा कि नीना राठी को अगर कुछ गलत लगता है तो बैठक में बात रखनी चाहिये थी लेकिन वो बैठक में तो आती ही नही।
बाईट नरेश कौषिक विधायक

2 करोड़ 25 लाख रूप्ये ठेकेदार को सफाई के नाम पर देने वाली नगर परिशद अब सफाई के नाम पर षहरवासियों से यूजर चार्ज भी लेने वाली है। यूजर चार्ज का प्रस्ताव भी पास हो चुका है। जिसके बाद कुछ पार्शद इसके विरोध में धरना भी दे चुके हैं। लेकिन सही मायनों में धरना तो 2 करोड़ 25 लाख कैसे और कहां खर्च हो रहे हैं और क्या इसका कोई फायदा भी हो रहा है ।इस बात को लेकर होना चाहिये थे। सच्चाई ये है कि बहादुरगढ़ शहर में सफाई के हालात बदतर है । कूड़े के ढेर लगे हुये हैं। घर घर से कूड़ा उठता नही है। फिर भी परिशद का खजाना हर महीने सफाई के नाम पर खर्च हो ही रहा है। जरूरत विजिलेंस जांच की है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।
Conclusion:सच्चाई ये है कि बहादुरगढ़ शहर में सफाई के हालात बदतर है । कूड़े के ढेर लगे हुये हैं। घर घर से कूड़ा उठता नही है। फिर भी परिशद का खजाना हर महीने सफाई के नाम पर खर्च हो ही रहा है। जरूरत विजिलेंस जांच की है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.