झज्जर: कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत झज्जर शहर के नागरिक अस्पताल, लघु सचिवालय प्रवेश द्वार, पुलिस विभाग कार्यालय में किसी भी कार्य के लिए आने वाले लोगों, अधिकारियों व कर्मियों को रक्षक फुहार के माध्यम से अब सैनिटाइज किया जाएगा.
तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक अजित बालाजी जोशी के सकारात्मक दृष्टिकोण व स्वास्थ्य सेवा में तकनीकी इनपुट झज्जर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के स्टाफ द्वारा सैनिटाइजर चैंबर इंस्टाल किया गया है.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कोविड-19 के खिलाफ उठाए जा रहे इस उल्लेखनीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि जोशी के नेतृत्व में जो कदम तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा उठाए गए हैं वो स्वास्थ्य सेवा का अनमोल तोहफा है.
एसडीएम शिखा ने कहा कि आज जिस प्रकार पूरी दुनिया स्वास्थ्य सेवा के साथ ही डिस्टेंस मैनटेन करते हुए कोरोना से जंग लड़ रही है. वहीं हरियाणा प्रदेश में तकनीकी शिक्षा विभाग की रक्षक फुहार के रूप में आहुति निश्चित तौर पर कोरोना पर अंकुश लगाने में सहायक है.