झज्जर: झज्जर को नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद पहली बैठक हुई, जिसमें जमकर हंगामा देखने को मिला. पार्षदों के अलावा नगर परिषद की चेयरमैन के पति और पार्षदों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस दौरान नौबत हाथापाई तक आ गई, लेकिन वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने माहौल को शांत कराया.
बता दें कि झज्जर नगर परिषद की पहली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें चेयरमैन महिला के पति पर नगर परिषद की दुकानों को लेकर कब्जे के आरोप भी लगे. वहीं भट्ठी गेट का नाम बदलने को लेकर भी काफी विवाद हुआ. आलम ये था कि पूरा सदन पार्षदों की आवाज से गूंज उठा. इतना ही नहीं हालात हाथापाई तक आ गई थी, लेकिन जैसे-तैसे वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने माहौल को थोड़ा शांत किया.
ये भी पढ़िए: हिसार में नाराज कर्मचारियों ने किया डिप्टी सीएम आवास का घेराव, सौंपा मांगपत्र
चेयरमैन के पति पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप
बैठक में नगर परिषद की 92 दुकानों के किरायेदारों के खिलाफ की गई शिकायत को लेकर भी चर्चा हुई. यहां 77 नंबर दुकान पर नपा चेयरमैन के पति उमेश नंदवानी पर भी कब्जा करने के आरोप लगे. इसके अलावा नगर परिषद की ऑनलाइन सर्विस को सुचारू रूप से चलाने के लिए लैपटॉप खरीदने को लेकर भी चर्चा हुई.