झज्जर: केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ये ना भूले कि अब हिंदुस्तान कांग्रेस के भाषण वाला नहीं है बल्कि ये 2020 वाला हिंदुस्तान है. कांग्रेस के भाषण वाले हिंदुस्तान में चीन और पाक के सपोलिए देश को धमकी देते थे और उस दौरान देश के पीएम और मंत्री चुपचाप उन धमकियों को सुनते थे. लेकिन आज हमारे देश के पीएम और सेना इतनी शक्तिशाली है कि हर बात का मुंहतोड़ जवाब देना जानती है.
बता दें, रतनलाल कटारिया सोमवार को झज्जर में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे. कटारिया इस दौरान राफेल के भारत आगमन पर बोलने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि जब देश में पांच राफेल आए तो उस समय पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया, लेकिन अफसोस यही है कि कांग्रेस के लोग राफेल कभी विरोध करते नजर आए.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद छात्रा मर्डर: परिजनों ने NH-2 जाम किया, पुलिस पर बदसलूकी का आरोप
कोरोना महामारी में आई मंदी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो मानते हैं कि इस महामारी में देश में आर्थिक मंदी आई है, लेकिन सरकार लोगों को राहत मिले इसके लिए प्रयास कर रही है. मीडिया से रूबरू होते हुए रतनलाल कटारिया ने कृषि कानून पर कहा कि हरियाणा में सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना रोजाना एमएसपी रेट पर खरीद रही है और आगे भी खरीदेगी.
बरोदा उपचुनाव पर भी रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि चुनाव में बरोदा की जनता बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को हर हाल जितायेगी. बरोदा चुनाव में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा पर भी जनता को बरगलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हलके के विकास में बरोदा की जनता भाजपा पर ही उम्मीद जता कर बैठी है.