झज्जरः केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में 22वें दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली-हरियाणा की बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. किसानों और सरकार के बीच जारी इस खींचतान के दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बड़ा बयान दिया है. जांगड़ा ने कहा कि किसान आंदोलन में हुड्डा एंड कंपनी अपनी भड़ास निकाल रही है.
रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी को लगने लगा कि प्रधानमंत्री मोदी के मुकाबले उनका कद काफी छोटा हो गया है. तो उसके बाद उन्होंने किसानों के बहाने अपना खुद का कद बढ़ाने की पूरी ताकत आंदोलन में लगा दी है.
'हुड्डा एंड कंपनी अपनी भड़ास निकाल रही है'
सही मायने में तो कांग्रेस के सामने ही चुनौती है कि वो देश भर में मिल रही मोदी समर्थन को कैसे अपनी ओर आकर्षित करें. जांगड़ा यहीं नहीं रुके उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर किसान आंदोलन के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बीमार किसानों को मुफ्त इलाज देने के लिए अमेरिका से डॉक्टर पहुंचे टीकरी बॉर्डर
'किसान आंदोलन लेंगे वापस'
झज्जर में किसान आंदोलन पर चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि किसानों की समझ में आ चुका है नया कृषि कानून संशोधन के बाद उनके हक में है. यही वजह है कि कुछ किसान संगठनों ने पिछले दिनों कृषि मंत्री तोमर से मुलाकात कर नए कृषि संशोधन बिल को किसानों के हक में बताया था. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दो-चार दिनों में किसान इस बात को समझ लेंगे और आंदोलन वापस लेंगे.