झज्जरः भाग-दौड़ भरी जिंदगी को तनाव मुक्त बनाने के लिए झज्जर प्रशासन की ओर से बहादुरगढ़ में राहगीरी का आयोजन किया गया. रविवार की सुबह बहादुरगढ़ के रेलवे रोड पर ये आयोजन हुआ.
बहादुरगढ़ के एसडीएम तरुण पावरिया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. यहां नन्हे बच्चों ने एक तरफ जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो वहीं हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.
बच्चों ने दिया एकता का संदेश
राहगीरी में कलाकारों ने देश भक्ति गीत, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि सामाजिक विषयों को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के माध्यम से छोटे बच्चों और कलाकारों ने मिलकर रहो और खुल कर जिओ का भी संदेश दिया.
इस कार्यक्रम में कराटे, कबड्डी और बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने लोगों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए. वहीं नन्ही बच्चियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए भी गीत और नृत्य के जरिए लोगों को जागरूक किया.
झज्जर के राहगीरी की सीएम भी कर चुके हैं तारीफ
बहादुरगढ़ में प्रशासन द्वारा ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोग इसका हिस्सा बनकर अपना मनोरंजन कर सकें और तनाव को भी दूर भगा सकें. भारी संख्या में दर्शकों ने इस में भाग लेकर ना सिर्फ नन्हें कलाकारों की हौसला अफजाई की. बल्कि स्वयं भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया.
आपको बता दें कि झज्जर के राहगीरी कार्यक्रमों की प्रशंसा देश और प्रदेश स्तर पर होती आई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी स्वयं झज्जर में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः झज्जर: परचून की दुकान चलाने वाले के बेटे ने HCS की परीक्षा में किया टॉप