झज्जर: नौकरी बहाली की मांग को लेकर पूरे हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई अध्यापक आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे इन बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के समर्थन में सर्व खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के अलावा सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य व काफी संख्या में शिक्षक भी शामिल हुए. पंडित श्रीराम शर्मा पार्क से शुरू हुआ बर्खास्त पीटीआई का यह प्रदर्शन पूरे शहर से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचा.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लघु सचिवालय में प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों व अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने बर्खास्त पीटीआई की बहाली को लेकर सरकार पर निशाना साधा.
इस संबंध में बर्खास्त पीटीआई अध्यापक अनीता ने कहा कि बर्खास्त पीटीआई का ये आंदोलन अब और ज्यादा उग्र होने वाला है. हरियाणा भर के करीब साढ़े 6 हजार गांवों से इस आंदोलन को तेज गति देने के लिए कॉल आ रही है. इस मामले में सर्व खाप पंचायतें भी बड़ा फैसला ले सकती हैं. उन्होंने कहा कि पीटीआई अध्यापकों की कोई गलती नहीं होने के बावजूद उन्हें हटा दिया है. इसलिए सरकार से सभी पीटीआई अध्यापक ये मांग करते हैं कि उन्हें बहाल किया जाए.
बता दें कि, पीटीआई आंदोलन की शुरूआत शनिवार को हरियाणा के सभी सांसदों व राज्यसभा सांसदों को ज्ञापन सौंपकर की जाने वाली है. पीटीआई अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार यदि समय रहते पीटीआई के मसले पर नहीं चेती तो बरोदा उपचुनाव में सरकार को इसकी भारी कीमती चुकानी पड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि बरोदा उपचुनाव में उसी उम्मीद्वार का समर्थन किया जाएगा, जो कि बर्खास्त पीटीआई के हित की बात करेगा और उनकी बहाली का रास्ता साफ करेगा.
ये भी पढ़ें: रैंडम सैंपलिंग में निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव