झज्जर: पिछले करीब दो माह से भी ज्यादा समय से हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बर्खास्त पीटीआई शनिवार को शिक्षक दिवस पर और ज्यादा उग्र हो गए. झज्जर में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के पुतले की शवयात्रा निकाली और बाद में उनके पुतले का प्रदर्शन करने के बाद दहन कर दिया.
शनिवार को सुबह से ही बर्खास्त पीटीआई शिक्षक लघु सचिवालय स्थित धरना स्थल पर जुटना शुरू हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने शिक्षा मंत्री का पुतला बनाया और उस पुतले की प्रदर्शन के बीच शव यात्रा निकाली. इस दौरान बर्खास्त पीटीआई ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए.
बाद में उन्होंने राव तुलाराम चौक पर शिक्षा मंत्री के पुतले को फूंक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को अपना एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन सौंपने के दौरान बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने एक बार फिर चेताया कि सरकार ये ना समझे कि वो चुप बैठ गए हैं. जब तक उनकी बहाली नहीं हो जाती, तब उनका आंदोलन जारी रहेगा.
हरियाणा अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव जगरोशन ने सरकार पर शिक्षा का भगवाकरण व व्यापारीकरण करने का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि सरकार कितनी भी हठधर्मिता अपना ले. वो कतई झुकने को तैयार नहीं है. वो हर हाल में अपना अधिकार लेकर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदन नीचे खिसका हरियाणा