ETV Bharat / state

झज्जर में किसानों पर कार्रवाई के बाद भड़के प्रदर्शनकारी, हिसार में कर दिया नेशनल हाईवे जाम - हिसार किसान हाईवे रोका

झज्जर में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रदेशभर के किसानों में रोष हैं. इसी कड़ी में हिसार में किसानों ने रामायण टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है.

protesters-raged-after-action-on-farmers-in-jhajjar
झज्जर में किसानों पर कार्रवाई के बाद भड़के प्रदर्शनकारी
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 3:51 PM IST

हिसार: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के झज्जर (Jhajjar Farmers protest) में कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन (Water Canon) का इस्तेमाल किया. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसानों ने हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसानों ने हिसार के रामायण टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है, जिसकी वजह से टोल प्लाजा के दोनों तरफ बड़ी लंबी वाहनों की कतारें लग गई.

टोल प्लाजा पर गाड़ियां रुकने के बाद आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसबल मौके पर पहुंचा, लेकिन किसानों ने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हाइवे को जाम रखा. किसान लगातार प्रशासन की कार्रवाई पर नारेबाजी कर रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार उनके साथ धक्केशाही कर रही है. देश में सभी को विरोध करने का अधिकार है और हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध कर रहे हैं. सरकार जानबूझकर अत्याचार कर रही है.

झज्जर में किसानों पर कार्रवाई के बाद भड़के प्रदर्शनकारी, देखिए वीडियो

गौरतलब है कि शुक्रवार को किसानों ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध (Farmer protest Dushyant Chautala Program) किया. हालांकि दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे के बाद का है, लेकिन किसान सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान किसानों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई.

ये पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध, बैरिकेड्स तोड़ने पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

किसानों को हावी होता देख झज्जर पुलिस ने किसानों पर वॉटर कैनन (Water cannon on farmers Jhajjar) का इस्तेमाल किया. किसान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए काले झंडे लेकर पहुंचे थे. पुलिस बल ने किसानों को रोकने की कोशिश की तो किसान उग्र हो गए.

ये भी पढ़ें- 11 अक्टूबर से धान की खरीद, इंतजार कर रहे किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, जिम्मेदार कौन?

हिसार: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के झज्जर (Jhajjar Farmers protest) में कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन (Water Canon) का इस्तेमाल किया. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसानों ने हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसानों ने हिसार के रामायण टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है, जिसकी वजह से टोल प्लाजा के दोनों तरफ बड़ी लंबी वाहनों की कतारें लग गई.

टोल प्लाजा पर गाड़ियां रुकने के बाद आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसबल मौके पर पहुंचा, लेकिन किसानों ने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हाइवे को जाम रखा. किसान लगातार प्रशासन की कार्रवाई पर नारेबाजी कर रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार उनके साथ धक्केशाही कर रही है. देश में सभी को विरोध करने का अधिकार है और हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध कर रहे हैं. सरकार जानबूझकर अत्याचार कर रही है.

झज्जर में किसानों पर कार्रवाई के बाद भड़के प्रदर्शनकारी, देखिए वीडियो

गौरतलब है कि शुक्रवार को किसानों ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध (Farmer protest Dushyant Chautala Program) किया. हालांकि दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे के बाद का है, लेकिन किसान सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान किसानों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई.

ये पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध, बैरिकेड्स तोड़ने पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

किसानों को हावी होता देख झज्जर पुलिस ने किसानों पर वॉटर कैनन (Water cannon on farmers Jhajjar) का इस्तेमाल किया. किसान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए काले झंडे लेकर पहुंचे थे. पुलिस बल ने किसानों को रोकने की कोशिश की तो किसान उग्र हो गए.

ये भी पढ़ें- 11 अक्टूबर से धान की खरीद, इंतजार कर रहे किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, जिम्मेदार कौन?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.