झज्जर: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध लगातार जारी है. विपक्षी पार्टियां और कई किसान संगठन लगातार इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में इन कानूनों के विरोध में इनेलो ने झज्जर में प्रदर्शन किया.
इनलो कार्यकर्ता सबसे पहले पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए, जिसके बाद शहरभर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे. प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक नरेश शर्मा ने किया. प्रदर्शन के दौरान इनेलो कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ शहर की सड़कों पर जमकर नारेबाजी की. यहां लघु सचिवालय पहुंचने के बाद तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.
इस दौरान इनेलो प्रवक्ता नरेश शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी की कठपुतली हैं. हुड्डा का रिमोट मोदी और अमित शाह के हाथ में है. हुड्डा जमीन घोटालों से बचने के लिए बीजेपी जो कहती है वही करते हैं.
ये भी पढ़िए: मंडियों में किसानों को हो रही परेशानी पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे असीम गोयल
नरेश शर्मा ने जिला उपायुक्त को भी आड़े हाथों लिया. नरेश शर्मा ने कहा कि आज डीसी साहब खुद ज्ञापन लेने की बजाए अपने तहसीलदार को भेज रहे हैं. ऐसे अधिकारियों से इनेलो की सरकार बनने के बाद हिसाब लिया जाएगा.