झज्जर: जिले से राज्य स्तरीय प्रारंभ स्कूल को यहां गुरुग्राम शिफ्ट किए जाने के मामले में हरियाणा सरकार ने यू-टर्न लिया है. लोगों की मांग पर इस स्कूल को गुरुग्राम शिफ्ट नहीं किया जाएगा और जल्द ही इस स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इस बात का आश्वासन गुरुवार को झज्जर की विधायक और कांग्रेस शासन काल में शिक्षा मंत्री रहीं गीता भुक्कल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बातचीत के दौरान दिया.
इस दौरान ईटीवी भारत की टीम स्कूल पहुंची और वहां मौजूद लोगों से बात की. इस दौरान लोगों ने सरकार के इस फैसले का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हों, लेकिन सरकार ने जो स्कूल को शिफ्ट न करने का फैसला लिया है. उसके लिए वे सरकार के आभारी है. साथ ही सरकार से मांग करते हैं कि स्कूल के नए भवन का निर्माण जल्द कराया जाए, ताकि स्कूल के विद्यार्थियों को सारी सुविधाएं झज्जर में ही मिल सके. लोगों का कहना है कि प्रारंभ स्कूल जिले के लोगों की शान है और इसे वे किसी भी सूरत में किसी अन्य जिले में शिफ्ट नहीं होंने देंगे.
आपको बता दे कि 2013 में पूर्व की हुड्डा सरकार में शिक्षा मंत्री रही गीता भुक्कल के कार्यकाल में प्रारम्भ स्कूल स्थापित किया गया था, जो कि फिलहाल किसी अन्य स्कूल की बिल्डिंग में ही चलाया जा रहा है, हालांकि इसके नय भवन निर्माण के लिए जमीन भी अलॉट हो चुकी है. साथ में निर्माण के लिए करीब 22 करोड़ की राशि भी आ चुकी है, लेकिन अभी तक नय भवनों का निर्माण नहीं हो पाया.
अफसोस कि बात ये है कि स्कूल के नए भवन का निर्माण होना तो बात तो दूर, सरकार ने इस स्कूल को गुरुग्राम शिफ्ट करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन जैसे ही सरकार की तरफ से ये आदेश जारी हुआ. उसके बाद से लगातार लोगों में रोष बना हुआ है. इसको लेकर हर रोज टीचर्स प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन में विपक्ष के लोग ही नहीं बल्कि जिले से ही बीजेपी के लोग भी विरोध कर रहे थे. फिलहाल इस स्कूल में 22 राज्यों से 350 से ज्यादा छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. यहां विद्यार्थियों को शिक्षक बनाया जाता है.