झज्जर: पहले ताली और थाली बजाने को जोश और अब पीएम की अपील पर दीये जलाने की रोशनी का खुम्मार शुक्रवार को लोगों के दिलों-दिमाग पर खूब चढ़कर बोला.
शुक्रवार को सुबह जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक टॉर्च, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाईट और दीये जलाने की अपील की तो उसके तुरन्त बाद ही लोगों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी.
लोगों में सबसे ज्यादा क्रेज टॉर्च और मोबाइल की फ्लैशलाइट की बजाय दीये और मोमबत्ती जलाने का दिखाई दिया. लोगों का कहना था कि दीये जलेंगे तो देश बचेगा.
दीये बनाने वाली में कृष्णा देवी का कहना था कि दीये जलेंगे तो हमारा देश भी बचेगा. इनका ये भी कहना था कि दीये बनाकर सुखाने के बाद इन्हें पकाने में केवल दो घंटे का समय ही लगता है.