ETV Bharat / state

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो लोगों के मर्डर करने से पहले किए काबू - झज्जर

लूट, हत्या और अवैध हथियार रखने के आरोप में 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढा. वहीं पकड़े गए इन दोनों आरोपियों पर करीब 18 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 12:03 AM IST

झज्जर: एसटीएफ पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश और उसके साथी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. पकड़े गए आरोपियों पर लूट, हत्या और अवैध हथियार रखने के आरोप थे. दोनों आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिए गए.

डीएसपी कप्तान सिंह

डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि मंजीत और रवि पर करीब 18 मुकद्दमे दर्ज हैं. आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, अवैध हथियार रखने और शराब तस्करी करने के मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी आज ही बुपनिया गांव के काले और पीला की हत्या करने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ये आरोपी कई मामलों में पैरोल जम्पर हो चुके हैं.

डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके रिमांड की अपील की जाएगी. उनसे पूछताछ में कई बड़े मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.


झज्जर: एसटीएफ पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश और उसके साथी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. पकड़े गए आरोपियों पर लूट, हत्या और अवैध हथियार रखने के आरोप थे. दोनों आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिए गए.

डीएसपी कप्तान सिंह

डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि मंजीत और रवि पर करीब 18 मुकद्दमे दर्ज हैं. आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, अवैध हथियार रखने और शराब तस्करी करने के मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी आज ही बुपनिया गांव के काले और पीला की हत्या करने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ये आरोपी कई मामलों में पैरोल जम्पर हो चुके हैं.

डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके रिमांड की अपील की जाएगी. उनसे पूछताछ में कई बड़े मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.


हत्या और लूट का इनामी बदमाश मंजीत साथी समेत  गिरफ्तार।
रोहतक और बहादुरगढ एसटीएफ ने दोनों को बहादुरगढ बाईपास से किया गिरफ्तार।
बुपनिया गांव के अपराधी मंजीत पर 50 हजार का था इनाम।
मंजीत ने अपने साथी रवि, ललित और पिंकू के साथ मिलकर बुपनिया के भगते पर किया था कातिलाना हमला।
 रवि पर राजस्थान  में शराब तस्करी और लूट के मामले भी हैं दर्ज।
बुपनिया गांव में रंजिश के चलते तीन बार हत्या की नीयत से चलाई थी गोली।
बुपनिया के नफे और भगते पर चलाई थी गोली।
बुपनिया के काले और पाले को मारने की नीयत से घूम रहे थे आरोपी। 
सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार।

एंकर:-
प्रदेश भर में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स को बहादुरगढ़ में बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने बहादुरगढ़ से 50 हजार के इनामी बदमाश मनजीत और उसके साथी रवि को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर  हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने और  शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। सबसे बड़ी बात यह हैै कि पकड़े गए  दोनों आरोपी  आज अपने ही गांव के दो लोगों हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन उससे पहलेे ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि मंजीत ने आने साथी रवि, ललित ओर पिंकू के साथ मिलकर बुपनिया गांव के भगते पर कातिलाना हमला किया था। उसके बाद पुलिस ने आरोपी मंजीत पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। उन्होंने बताया कि जब मंजीत जले में था तो इसका झगड़ा गांव के ही बदमाश शेखर के साथ हो गया था। शेखर से रंजिश के चलते उसने अपना अलग गैंग बना लिया था। डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि मंजीत और रवि करीब 18 मुकद्दमे दर्ज हैं। आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और शराब तस्करी करने के मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी आज ही बुपनिया गांव के काले और पीला की हत्या करने की फिराक में थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी कई मामलों में पेरोल जम्पर हो चुके हैं। डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके रिमांड की अपील की जाएगी। उनसे पूछताछ में कई बड़े मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। 
बाइट:- डीएसपी कप्तान सिंह।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link---------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/ae0559c089b8306ff2299175fb3deca620190317033129/5c21f8da1a0185f90b6837d54601411620190317033129/d0e88b
2 files 
wanted badmash arrest byte Kaptan Singh DSP.mp4 
wanted badmash arrest 1.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.