झज्जर: एसटीएफ पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश और उसके साथी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. पकड़े गए आरोपियों पर लूट, हत्या और अवैध हथियार रखने के आरोप थे. दोनों आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिए गए.
डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि मंजीत और रवि पर करीब 18 मुकद्दमे दर्ज हैं. आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, अवैध हथियार रखने और शराब तस्करी करने के मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपी आज ही बुपनिया गांव के काले और पीला की हत्या करने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ये आरोपी कई मामलों में पैरोल जम्पर हो चुके हैं.
डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके रिमांड की अपील की जाएगी. उनसे पूछताछ में कई बड़े मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.